ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऋषि पंचमी के दिन व्रत करने वाली महिलाओं को सप्तऋषि पूजन के बाद किसी ब्राह्मण को घी, चीनी, केले के साथ अपनी सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा रखकर देने से जीवन में शुभता आती है।
यदि आपके कार्यों में लगातार कोई न कोई अड़चन आ रही है तो ऋषि पंचमी के दिन छाता का दान करना शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होकर आपको लाभ होता है।
ऋषि पंचमी के दिन सात ऋषियों का नाम लेकर उन्हें अर्घ्य दें और घी से बनी मिठाई का भोग लगाकर मन ही मन अपनी इच्छा पूर्ति की उनसे प्रार्थना करना चाहिए। मान्यता है कि इस उपाय को करने से व्यापारिक बाधाओं से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति की पद-प्रतिष्ठा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Rishi Panchami 2022 Vrat Katha: ऋषि पंचमी में पूजन के बाद जरूर पढ़ें ये व्रत कथा