धर्म

भक्तों ने स्वर्ण झाड़ू से की सफाई, रथ खींच कमाया पुण्य

भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ, भक्तों ने किए दर्शन जोधपुर. जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा की तरह सूर्यनगरी में भी आषाढ़ शुक्ला द्वितीय रविवार को रथयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भगवान श्री हरि ने अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन दिए। परम्परा के अनुसार भीतरी शहर […]

Jul 08, 2024 / 06:39 pm

योगेंद्र Sen

1/6
रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा।
2/6
जगदीश मंदिर से निकाली गई रथयात्रा में शामिल श्रद्धालु।
3/6
श्री हरि के लिए प्रतीकात्मक स्वर्ण झाडू से रथ के आगे मार्ग की सफाई करते भक्त।
4/6
 रथ यात्रा के आगे महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी।
5/6
इस्कॉन रथयात्रा: तनावड़ा फांटा सालावास रोड स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से शहर में सातवीं बार रथयात्रा निकाली गई।
6/6
प्रताप नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर से इस्कॉन की ओर से जगन्नाथ रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ की छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।

Hindi News / Photo Gallery / Astrology and Spirituality / Religion News / भक्तों ने स्वर्ण झाड़ू से की सफाई, रथ खींच कमाया पुण्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.