धर्म

Chanakya Niti: ऐसे घरों में सदा रहता है मां लक्ष्मी का वास

आचार्य चाणक्य की नीतियां आज के युग में भी मनुष्य को सही मार्ग पर चलकर जीवन की चुनौतियों से लड़ने की सीख देती हैं। वहीं हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर-परिवार में कभी किसी चीज का कमी न हो और बरकत बनी रहे। ऐसे में चाणक्य नीति में इस बात का जिक्र मिलता है कि कैसे घरों में मां लक्ष्मी का वास होता है…

Sep 15, 2022 / 01:42 pm

Tanya Paliwal

Chanakya Niti: ऐसे घरों में सदा रहता है मां लक्ष्मी का वास

Chanakya Niti In Hindi: मान्यता है कि जिसके ऊपर मां लक्ष्मी मेहरबान होती हैं उसके जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती और उसे जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। वहीं आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में बताया है कि ऐसे कौन से घर हैं जहां मां लक्ष्मी का सदा वास होता है और सुख-संपन्नता बनी रहती है…

परिवार में प्यार हो
चाणक्य नीति के अनुसार जिस घर में सभी सदस्य प्रेम से मिल-जुलकर रहते हैं। परिवार में एकता होती है, वहां सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और ऐसे घरों पर मां लक्ष्मी की कृपा से कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती। साथ ही उस घर के लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं।

ज्ञानियों का सम्मान हो
चाणक्य नीति कहती है कि जिस घर में ज्ञानी और महात्माओं की बातों का सम्मान होता है और घर के लोग उनकी सीख का पालन करते हैं वहां मां लक्ष्मी स्वयं खिंची चली आती है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि मूर्खों की बातों पर ध्यान न देने वाले लोग ही जीवन में तरक्की हासिल करते हैं और ऐसे परिवार पर देवी लक्ष्मी बहुत प्रसन्न रहती हैं।

अन्न का आदर हो
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन घरों में बच्चे, बड़े सभी अन्न का सम्मान करते हैं और सभी आजीविका के लिए मेहनत करते हैं उस घर पर मां लक्ष्मी और अन्नपूर्णा देवी का आशीर्वाद रहता है। ऐसे घरों में कभी पूरी तरह अनाज खत्म नहीं होता।

यह भी पढ़ें – Navratri 2022: घर में जलाते हैं अखंड ज्योति तो बिल्कुल न करें इन नियमों की अनदेखी

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Chanakya Niti: ऐसे घरों में सदा रहता है मां लक्ष्मी का वास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.