सोमवार
सोमवार का संबंध चंद्र ग्रह से माना गया है इसलिए ज्योतिष अनुसार इस दिन चीनी का सेवन करने की मनाही है।
मंगलवार
कुंडली में मंगल ग्रह साहस, पराक्रम और निडरता का कारक माना जाता है और इसलिए मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए मंगलवार को घी का सेवन करना शुभ नहीं होता।
बुधवार
बुध ग्रह जातक की वाणी, बुद्धि और चातुर्य का कारक माना जाता। इसलिए बुध ग्रह को प्रबल बनाए रखने के लिए बुधवार के दिन हरी सब्जी नहीं खानी चाहिए। हालांकि इस दिन हरी सब्जियों का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
गुरुवार
गुरुवार का दिन बृहस्पति देव और भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है। इस दिन केले का दान करना शुभ होता है लेकिन खुद को दूध और केले का सेवन नहीं करना चाहिए।
शुक्रवार
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इसलिए इस दिन बेहतर स्वास्थ्य और शुक्र ग्रह की मजबूती के लिए खट्टी चीजों का त्याग करना चाहिए।
शनिवार
शनिवार को शनि ग्रह की दुर्दशा से बचने के लिए तेल का दान करना शुभ माना जाता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन तेल से बनी खाद्य वस्तुएं नहीं खानी चाहिए।
रविवार
सूर्य ग्रह को व्यक्ति की कुंडली में सेहत, यश, मान-सम्मान का कारक माना गया है। ऐसे में सूर्य ग्रह के दोषों से मुक्ति पाने के लिए रविवार को नमक का सेवन करने की मनाही है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)