धर्म

ज्योतिष अनुसार इस काले रत्न को धारण करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आने की है मान्यता

Hakik Gemstone: माना जाता है कि ज्योतिषीय सलाह से यदि हकीक रत्न धारण किया जाए तो ये आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव ला सकता है। वहीं मान्यता है कि हकीक रत्न की माला धारण करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।

Jul 18, 2022 / 01:18 pm

Tanya Paliwal

ज्योतिष अनुसार इस काले रत्न को धारण करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आने की है मान्यता

Hakik Ratna: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्नों को ग्रहों के शुभ प्रभाव में वृद्धि करने तथा जीवन की नकारात्मकता से मुक्ति दिलाने में सहायक माना जाता है। यदि ज्योतिषीय सलाह से और कुंडली अनुसार रत्न धारण किया जाए तो जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आने की मान्यता है। वहीं हर रत्न का अपना प्रभाव तथा फल बताए गए हैं। ग्रहों से संबंधित होने के कारण ज्योतिष अनुसार जब जातक की कुंडली में राहु-केतु ग्रहों का अशुभ प्रभाव बढ़ जाता है तो ऐसे में हकीक रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। वहीं मान्यता है कि हकीक रत्न की माला धारण करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। तो आइए जानते हैं किस तरह हकीक रत्न धारण करने से मिलते हैं जीवन में कई लाभ…

कैसे करें हकीक रत्न धारण?
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक हकीक रत्न को मंगलवार या शनिवार के दिन धारण करना शुभ माना गया है। काले हकीक रत्न को चांदी के लॉकेट या अंगूठी में जड़वाकर पहना जा सकता है। ज्योतिष अनुसार हकीक रत्न को धारण करने दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें। इसके बाद हकीक रत्न के लॉकेट या अंगूठी को पहनते समय मंगल और शनिदेव का मन में स्मरण करते हुए इनके मंत्रों का जाप करेंगे।

शनि का बीज मंत्र- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
मंगल का बीज मंत्र- ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:

हकीक रत्न धारण करने के लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु तथा शनि ग्रह अशुभ प्रभाव में हों उन्हें हकीक रत्न धारण करना चाहिए। माना जाता है कि काले हकीक रत्न को धारण करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।

व्यापार में यदि मंदी का सामना करना पड़ रहा हो तो शुक्रवार के दिन दो हकीक रत्नों को अपने दफ्तर अथवा दुकान के गल्ले या कैश बॉक्स में रख लें। मान्यता है कि इससे व्यापार में सफलता मिलने के साथ ही धन प्राप्ति के मार्ग खुलने लगते हैं।

गृह-क्लेश से मुक्ति पाने और जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए शनिवार को हकीक रत्न को अपने परिवार के लोगों पर उतारकर दक्षिण दिशा की तरफ फेंक आएं।

यदि आपको लंबे समय से पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो ज्योतिष अनुसार अपने घर के पूजा स्थल में दो काले हकीक रत्न में रख लें।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें
 

बड़ी दिलचस्प है रुद्राक्ष उत्पत्ति की कहानी, सावन में इस रुद्राक्ष को धारण करने से मिलता है त्रिदेवों का आशीर्वाद

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष अनुसार इस काले रत्न को धारण करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आने की है मान्यता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.