रात में ना धोएं कपड़े
आजकल बहुत से लोग दिन में अधिक व्यस्त रहने के कारण रात में समय मिलने पर कपड़े धोते हैं जो कि ज्योतिष की दृष्टि से बिल्कुल भी शुभ नहीं माना गया है। मान्यता है कि रात में कपड़े धोकर सुखाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कपड़ों पर होता है और इन कपड़ों को पहनने से आपके जीवन और अपने स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ता है। जबकि सूर्य की रोशनी में कपड़े सुखाने से उनमें मौजूद नकारात्मक ऊर्जा निकल जाती है।
इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप रात को कपड़े धोते हैं तो ध्यान रखें कि घर के अंदर ही कपड़ों को सुखाना चाहिए, ताकि उन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश ना हो। फिर बाद में धूप निकलने पर कपड़ों को बाहर सुखा दें जिससे उनके भीतर मौजूद हानिकारक कीटाणु नष्ट हो जाएं और नकारात्मक ऊर्जा भी निकल जाए।
बृहस्पतिवार को न धोएं कपड़े
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पतिवार के दिन कपड़े धोने या साबुन का प्रयोग करना निषेध माना गया है। क्योंकि मान्यता है कि इससे कुंडली का बृहस्पति ग्रह कमजोर होता है और जीवन में कई आर्थिक, वैवाहिक तथा शारीरिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। इसके अलावा ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक बृहस्पतिवार या गुरुवार के दिन फर्श पर पोंछा लगाना, नाखून काटना, बाल कटवाना या मांस, मदिरा का सेवन करना भी अशुभ माना जाता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)