सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के लोग अपने साथ होने वाली हर छोटी-बड़ी बात को लेकर घंटों सोचते रहते हैं। ऐसे व्यक्ति अपने से जुड़े परिजनों या दोस्तों के स्वभाव में हुए थोड़ा से परिवर्तन को भी भांप लिया करते हैं। सिंह राशि के लोगों के बारे में कहा जाता है कि अगर आप इनके साथ कहीं बैठे हैं तो ये उस परिस्थिति के बारे में किस तरीके से अपने विचार रखेंगे ये आप सोच भी नहीं सकते।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये लोग जरूरत से ज्यादा सोचते हैं और कोई भी काम बिगड़ने पर खुद को ही दोष देने लग जाते हैं। कई बार इन्हें पता होता है कि वे बेफिजूल की चिंता कर रहे हैं फिर भी अपने मन पर काबू नहीं कर पाते। साथ ही इस राशि के लोग अपने से जुड़े खास लोगों की हर चीज को बहुत नोटिस करते हैं।
कुंभ राशि
ज्योतिष अनुसार कुंभ राशि के जातक आमतौर पर बहुत ज्यादा चिंतित नहीं रहते परंतु ये अगर किसी बात पर विचार करने लग जाएं तो ऐसी परिस्थिति का सबसे बुरा परिणाम क्या हो सकता है ये उसका अनुमान पहले ही लगा लेते हैं। इनकी ये आदत कई बार इनके लिए ही तनाव का कारण बन जाती है।