धर्म

ज्योतिष: बुधवार के दिन कभी न करें इन चीजों की खरीदारी

Wednesday Astrology: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना गया है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार प्रथम पूज्य गणपति की पूजाअर्चना से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। वहीं कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें बुधवार के दिन करना अशुभ माना जाता है।

Jul 19, 2022 / 05:51 pm

Tanya Paliwal

ज्योतिष: बुधवार के दिन कभी न करें इन चीजों की खरीदारी

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश को समर्पित माना गया है। मान्यता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से और विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करता है उसके जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का वास होता है। वहीं जातक की कुंडली में बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, धन और व्यापार आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत रखने और जीवन में शुभता बनाए रखने के लिए बुधवार के दिन कभी भी इन चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए…

बुधवार को इन चीजों को घर लाना माना जाता है अशुभ

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक बुधवार के दिन हरी मिर्च, साबुत मूंग दाल, हरा धनिया, पालक, सरसों का साग, पपीता और अमरूद आदि की खरीदारी करके उन्हें घर लाना शुभ नहीं माना जाता। क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि हरे रंग का संबंध बुध ग्रह से माना गया है। ऐसे में बुधवार को इन चीजों की खरीदारी करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर हो सकती है।

इन कार्यों को भी करने की है मनाही

वहीं ज्योतिष अनुसार बुधवार के दिन बालों से जुड़ी कोई भी चीज खरीदनी या बेचनी नहीं चाहिए। साथ ही नई जूते या कपड़े खरीदकर उन्हें पहनना भी शुभ नहीं माना जाता।

इसके अलावा मान्यता है कि बुधवार के दिन दूध को जलाकर बनने वाली चीजें खीर, रबड़ी आदि भी घर में नहीं बनानी चाहिए।

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक शादीशुदा पुरुषों का बुधवार के दिन अपने ससुराल जाना या फिर बहन-बेटी को भी निमंत्रण देना शुभ नहीं माना जाता।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

चाणक्य नीति: व्यक्ति की ये एक गलती ही बन जाती है उसकी सफलता में अड़चन

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष: बुधवार के दिन कभी न करें इन चीजों की खरीदारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.