ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रहों में शनि ग्रह को काफी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर हो तो उसके जीवन में उथल-पुथल मच जाती है और जातक को कई शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक पीड़ाओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में शनि की दशा, महादशा, साढ़े साती से बचने और शनि ग्रह को मजबूत बनाने के लिए पैर में काला धागा बांधना शुभ माना जाता है।
इसके अलावा छाया ग्रह राहु-केतु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए भी पैर में काला धागा बांध सकते हैं। ज्योतिष अनुसार महिलाओं को अपने बाएं पैर और पुरुषों को अपने दाहिने पैर में काला धागा बांधना चाहिए। मंगलवार के दिन अपने दाएं पैर में काला धागा बांधना पुरुषों के लिए शुभ होता है। इससे व्यवसाय और आर्थिक समस्याओं में राहत मिलने की मान्यता है।
यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2022: कब है अनंत चतुर्दशी? सौभाग्य और ऐश्वर्य प्रदान करने वाले इस व्रत में अवश्य पढ़ें ये कथा