धर्म

पैर में क्यों पहनते हैं काला धागा? क्या है इसका धार्मिक महत्व

आजकल आपने बहुत से लोगों को पैर में काला धागा बांधे हुए देखा होगा। कई लोग बस फैशन के लिए इसे पहन लेते हैं परंतु ज्योतिष शास्त्र में इसके कई लाभ भी बताए गए हैं…

Aug 17, 2022 / 11:42 am

Tanya Paliwal

पैर में क्यों पहनते हैं काला धागा? क्या है इसका धार्मिक महत्व

ज्योतिष शास्त्र में आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साथ ही जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के भी बहुत से उपाय बताए गए हैं। वहीं कुछ ऐसे सरल उपाय हैं जिन्हें हर कोई आसानी से कर सकता है। ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक पैर में काला धागा बांधना भी एक ऐसा उपाय है जिसे महिला और पुरुष दोनों अपनाकर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

हालांकि कई लोगों को आपसे बस ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में काला धागा पहनते हुए देखा होगा। परंतु ज्योतिष शास्त्र में इसके धार्मिक पहलुओं को भी उजागर किया गया है। आइए जानते हैं क्या है काला धागा बांधने के पीछे का धार्मिक महत्व…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रहों में शनि ग्रह को काफी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर हो तो उसके जीवन में उथल-पुथल मच जाती है और जातक को कई शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक पीड़ाओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में शनि की दशा, महादशा, साढ़े साती से बचने और शनि ग्रह को मजबूत बनाने के लिए पैर में काला धागा बांधना शुभ माना जाता है।

इसके अलावा छाया ग्रह राहु-केतु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए भी पैर में काला धागा बांध सकते हैं। ज्योतिष अनुसार महिलाओं को अपने बाएं पैर और पुरुषों को अपने दाहिने पैर में काला धागा बांधना चाहिए। मंगलवार के दिन अपने दाएं पैर में काला धागा बांधना पुरुषों के लिए शुभ होता है। इससे व्यवसाय और आर्थिक समस्याओं में राहत मिलने की मान्यता है।

यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2022: कब है अनंत चतुर्दशी? सौभाग्य और ऐश्वर्य प्रदान करने वाले इस व्रत में अवश्य पढ़ें ये कथा

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / पैर में क्यों पहनते हैं काला धागा? क्या है इसका धार्मिक महत्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.