मान्यता है कि जिस घर में पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता है और उस घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। ऐसी में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन घी का दान करने और माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर उनकी विधिपूर्वक पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
यदि आपके हंसते-खेलते परिवार को किसी की बुरी नजर लग गई है और वैवाहिक जीवन में खटास पैदा होती जा रही है तो ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक हर शुक्रवार के दिन एक मिट्टी के दीपक में दो कपूर की टिक्की रखकर उन्हें जलाएं। फिर इस दीपक को पूरे घर में घुमाकर बाहर रख दें। मान्यता है कि इससे धीरे-धीरे दांपत्य जीवन में फिर से मधुरता लौट आएगी और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
शादीशुदा जीवन में परेशानियों से मुक्ति के लिए और कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए शुक्रवार के दिन 108 पर ग्राम ग्रीम ग्रूम सह शुक्राय नमः मंत्र का जाप करें। ज्योतिष शास्त्र में अनुसार इससे पति-पत्नी में आपसी तालमेल बढ़ता है और संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)