पीपल का पेड़
कहा जाता है कि पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करता है। लेकिन केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से ही पीपल का पेड़ फायदेमंद नहीं होता बल्कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ की पूजा से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर शनिवार को पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाने से कुंडली में शनि ग्रह को मजबूती मिलती है और शनि देव की कृपा से जीवन में सुख-सौभाग्य बना रहता है।
शमी का पेड़
धार्मिक शास्त्रों में शमी के पेड़ का संबंध शनि ग्रह से बताया गया है। साथ ही मान्यता है कि रोजाना शाम को तिल के तेल का दीपक शमी के पेड़ के नीचे जलाने से व्यापार और धन में बरकत होती है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर शनिवार के दिन शमी के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहती है और शनि के कष्टों से भी राहत मिलती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)