बिल्ली का दूध पीना धन आगमन का संकेत-
यह आम धारणा है कि दीपावली की रात को घर में बिल्ली का आना लक्ष्मी जी के आशीर्वाद और धन आगमन का संकेत होता है। वहीं बिल्ली अगर आपके घर में बच्चों को जन्म देती है तो ये भी शुभ माना जाता है। इसके अलावा यदि बिल्ली घर में घुसकर दूध पी जाए तो इसमें आपको परेशान होने या बुरा मानने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह भी आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने का एक संकेत माना जाता है।
बिल्ली का रास्ता काट जाना शुभ या अशुभ-
बहुत से लोगों के मन में यह धारणा होती है कि कहीं जाते समय यदि बिल्ली सामने से गुजर जाए या रास्ता काट जाए, तो यह शुभ नहीं होता और इससे उनका काम बिगड़ सकता है। इसलिए ऐसा होने पर लोग थोड़ी देर वहीं रास्ते में रुककर फिर भगवान का नाम लेकर आगे बढ़ते हैं। लेकिन आपको बता दें कि बिल्ली का रास्ता काटना सभी परिस्थितियों में अशुभ नहीं होता है। यह तब ही अपशकुन माना जाता है जब बिल्ली आपके बाईं तरफ से रास्ता काटते हुए दाईं तरफ जाए।
इसके अलावा घर में बिल्लियों का आपस में लड़ना किसी आर्थिक समस्या का संकेत माना जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में राहु ग्रह कमजोर होता है उन्हें इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए बिल्ली पालने की सलाह दी जाती है।