कैसे पहनना चाहिए काला धागा-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बता दें कि स्त्रियों को बाएं पैर में और पुरुषों को दाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए।
1. बेहतर आर्थिक स्थिति के लिए
शास्त्र की मानें तो जिन लोगों को नौकरी या व्यापार में बार-बार नुकसान झेलना पड़ रहा है उन लोगों को अपने पैर में काला धागा पहनना चाहिए। इससे आपके काम में आने वाली बाधाएं दूर होने के साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी ठीक रहेगी।
2. राहु-केतु ग्रह की अच्छी स्थिति के लिए
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली में राहु-केतु ग्रह की स्थिति सही होना व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालती है। ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु ग्रह की स्थिति कमजोर होती है उन्हें अपने पैर में काला धागा धारण करना चाहिए।
3. दुष्ट नजर से बचने के लिए
काले रंग को बुरी नजर से बचाने वाला माना जाता है। इसी कारण लोग काला टीका लगाना या काले कपड़े पहनना जैसे उपाय करते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में बुराई या नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए पैर में काला धागा पहनना भी शुभ माना जाता है।