1. कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह के भोजन में सबसे पहली रोटी निकालकर एक सफेद गाय को खिलाना शुभ माना जाता है।
2. बृहस्पति ग्रह को आपके जीवन के सभी मांगलिक कार्यों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। ऐसे में जिन लोगों के कार्यों में बार-बार बाधाएं आ रही हैं, उन्हें कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति प्रबल करने के लिए गाय को रोटी पर गुड़ तथा चने की दाल रख कर खिलानी चाहिए। इससे आपको सकारात्मक परिणाम मिलने लगेंगे।
3. घर में सुख-शांति और व्यापार में बरकत बनाए रखने के लिए वहां गाय के गोबर से बने उपले जलाना शुभ माना जाता है। क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि उपले जलाने से निकलने वाले धुएं से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
4. यदि आपका बच्चा हर बात में जिद करता है और आपकी कोई बात नहीं मानता है, तो रोजाना उसके हाथ से गौ माता को रोटी खिलवाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इससे आपके बच्चे के स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन आने लगेगा।
5. अगर आपके मन में लंबे समय से कोई इच्छा दबी हुई है तो उसकी पूर्ति के लिए गौ माता के कान में इस इच्छा को कहना शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से आपका काम बनने की संभावना बढ़ जाती है।