धन लाभ के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको अपने व्यापार में लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है और आर्थिक परेशानियां पीछा नहीं छोड़ रही हैं तो 1 रुपए का सिक्का और एक मुट्ठी चावल लेकर किसी मंदिर में भगवान के सामने रख दें। फिर पूजा के बाद इन चावलों और 1 रुपए के सिक्के को किसी जरूरतमंद को दान में दे दें।
तरक्की के लिए
यदि आप अपने करियर में सफलता हासिल करने के लिए बार-बार प्रयास कर रहे हैं फिर भी अवसर मिलना मुश्किल लग रहा है, तो अपनी जेब या पर्स में एक रुपए के सिक्के के साथ मोरपंख रखना शुभ माना जाता है। इस उपाय से आपकी करियर में आ रही बाधाएं दूर होने के साथ ही तरक्की के मौके मिलने की मान्यता है।
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो रोजाना शाम के समय अपने घर के मुख्य दरवाजे पर चौमुखा घी का दीपक जलाएं। साथ ही इस दीपक में 1 रुपए का सिक्का भी दाल दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नियमित रूप से इस उपाय को करने पर घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)