धर्म

ज्योतिष शास्त्र: बेरोजगारी से हैं परेशान तो मनचाही नौकरी पाने के लिए आजमा सकते हैं ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र: नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार निम्न कुछ उपायों को आजमाने से आपको मनचाही सफलता मिल सकती है…

Apr 11, 2022 / 11:27 am

Tanya Paliwal

ज्योतिष शास्त्र: बेरोजगारी से हैं परेशान तो मनचाही नौकरी पाने के लिए आजमा सकते हैं ये उपाय

बहुत से लोगों को पढ़ाई-लिखाई करने के बाद भी नौकरी पाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पैसे कमाने के लिए नौकरी तो कर रहे हैं, लेकिन वह उनकी मन की नहीं होती। इसलिए अगर आप भी नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार निम्न कुछ उपायों को आजमाने से आपको मनचाही सफलता मिल सकती है…

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इंटरव्यू की तलाश में निकलने से पहले आपको रास्ते में कौवों को रोटी डालने से फायदा होता है। लेकिन ध्यान रखें कि रोटी डालने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें।

 

2. अगर आपको नौकरी पाने में बार-बार असफलता का सामना करना पड़ रहा है, तो शनिदेव की पूजा लाभदायक मानी जाती है। इसके लिए आप हर शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाकर शनिदेव के मंदिर में ओम शं शनिश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि शनिदेव की कृपा से काम में आ रही सभी बाधाएं दूर होती हैं और आपको मनचाही नौकरी भी मिलती है।

3. नौकरी की तलाश में भटक रहे लोगों को रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत फलदायी माना जाता है। साथ ही ‘ॐ श्री हनुमंते नमः’ मंत्र का जाप करें।

4. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक साबुत सुपारी को कलावे में लपेटकर रख दें। इसके बाद जब इंटरव्यू के लिए बाहर जाएं तो उससे पहले इसकी पूजा करके निकलें। वहीं माना जाता है कि विघ्नहर्ता श्री गणेश को मूंग के लड्डू का भोग लगाना भी इंटरव्यू और नौकरी में सफलता की संभावना बढ़ाता है।

5. जो व्यक्ति अपनी मनचाही नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं वे लोग सवा पाव उड़द दाल का आटा लेकर और इसकी रोटियां बनाकर रख दें। अब रोटियों के 11 टुकड़े करें जिनमें से 10 टुकड़े एक रुमाल में बांध दें। और बचे 1 टुकड़े को भी 11 भागों में तोड़ दें। इसके बाद ‘ॐ नमो महादेवी सिद्धि करणी नमो नमः’ मंत्र का जाप करने से सफलता मिलती है।

यह भी पढ़ें

सपने में पूर्वजों का आपसे कुछ मांगना न करें नजरअंदाज, जानें किस बात का है ये संकेत

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष शास्त्र: बेरोजगारी से हैं परेशान तो मनचाही नौकरी पाने के लिए आजमा सकते हैं ये उपाय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.