scriptAstro Tips: फिटकरी से जुड़ा ये आसान उपाय बदल सकता है आपकी तकदीर | Astro Tips: This Easy Remedy Related to Alum Can Change Your Destiny | Patrika News
धर्म

Astro Tips: फिटकरी से जुड़ा ये आसान उपाय बदल सकता है आपकी तकदीर

Astro Tips: फिटकरी के उपायों द्वारा आपके परिवारिक जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति मिलने के साथ ही और धन लाभ की संभावनाओं में भी बढ़ोतरी होती है। तो आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फिटकरी के वे कौन से उपाय हैं जो आपकी तकदीर बदल सकते हैं…

Apr 09, 2022 / 12:43 pm

Tanya Paliwal

fitkari use in astro, astrology remedies for prosperity, फिटकरी के ज्योतिष उपाय, jyotish shastra in hindi, alum astrology benefits, astro tips for money, फिटकरी के पानी से कुल्ला करने के फायदे,

Astro Tips: फिटकरी से जुड़ा ये आसान उपाय बदल सकता है आपकी तकदीर

औषधीय रूप में तो फिटकरी के कई फायदे बताए गए हैं परंतु आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से भी फिटकरी बहुत उपयोगी मानी गई है। माना जाता है कि फिटकरी के उपायों द्वारा आपके परिवारिक जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति मिलने के साथ ही और धन लाभ की संभावनाओं में भी बढ़ोतरी होती है। तो आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फिटकरी के वे कौन से उपाय हैं जो आपकी तकदीर बदल सकते हैं…

1. शनि ग्रह को शांत करने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, उन्हें प्रतिदिन रात को सोने से पहले फिटकरी से दांत साफ करने चाहिएं। इससे शनि ग्रह को प्रबल करने में मदद मिलती है। साथ ही आपके काम में आने वाली अड़चनें भी दूर होती हैं।

 

2. करियर में सफलता के लिए
करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए मिथुन और कन्या राशि के जातकों के लिए फिटकरी के पानी से कुल्ला करना मनचाहा परिणाम प्रदान कर सकता है।

3. धन लाभ के लिए
ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि रोजाना फिटकरी के पानी से नहाने और फिटकरी के एक टुकड़े को अपने धन रखने वाले स्थान यानी तिजोरी में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

4. वास्तु दोषों से मुक्ति के लिए
अपने घर के वास्तु दोषों से मुक्ति पाने और नकारात्मक ऊर्जा के नाश के लिए अपने घर के हर कमरे में एक छोटा सा फिटकरी का टुकड़ा रख दें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

5. ग्रह क्लेश दूर करने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में रिश्तो में अक्सर मनमुटाव बना रहता है तो रात को सोने से पहले आप अपने बिस्तर के नीचे एक जार में फिटकरी का पानी रख दें। फिर अगले दिन इस पानी को पीपल ले पेड़ की जड़ में डाल आएं। इससे आपके परिवारिक संबंधों में मधुरता आने लगेगी।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Astro Tips: फिटकरी से जुड़ा ये आसान उपाय बदल सकता है आपकी तकदीर

ट्रेंडिंग वीडियो