scriptइस पौधे को घर में लगाने से शनि देव की होती है खास कृपा, तुलसी के समान ही माना जाता है पवित्र | Astro Tips: Plant Shami Plant In The House To Please Shani Dev | Patrika News
धर्म

इस पौधे को घर में लगाने से शनि देव की होती है खास कृपा, तुलसी के समान ही माना जाता है पवित्र

ज्योतिष शास्त्र: शास्त्रों के अनुसार शनि के प्रकोप को कम करने के लिए घर में शमी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना गया है। इससे आपके दांपत्य जीवन और धन से संबंधित सभी परेशानियां दूर होने की मान्यता है।

Apr 08, 2022 / 10:53 am

Tanya Paliwal

ज्योतिष शास्त्र, शमी का पौधा लगाने के फायदे, शनि देव के प्रकोप से मुक्ति, व्यापार, धन वृद्धि, सुखी दाम्पत्य जीवन, भगवान भोलेनाथ, शनि ग्रह, shami plant importance and benefits, shani dev, shani grah ke upay, shami tree sami plants,

इस पौधे को घर में लगाने से शनि देव की होती है खास कृपा, तुलसी के समान ही माना जाता है पवित्र

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में तुलसी का पौधा लगाना और इसकी पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। उसी प्रकार शास्त्रों में एक ऐसा पौधा है जो तुलसी के समान ही पवित्र और फलदायी माना गया है। यह पौधा है शमी का। शमी का पौधा भगवान शिव और शनि देव को अत्यंत प्रिय माना गया है। शास्त्रों के अनुसार माना गया है कि शमी के पौधे को घर में लगाने से आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ ही सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। तो आइए जानते हैं शमी के पौधे से जुड़े लाभ और इसे लगाने की संपूर्ण विधि…

घर में शमी का पौधा लगाने के फायदे

1. शनि ग्रह को प्रबल बनाने के लिए
जिन लोगों की कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति कमजोर होती है उन्हें अपने घर में शमी का पौधा लगाना चाहिए। इससे ना केवल आपके काम में आने वाली बाधाएं कम होती हैं बल्कि शनिदेव की कृपा भी आप पर बनी रहती है। लेकिन ध्यान रखें कि शनिवार के दिन ही इस पौधे को लगाना शुभ माना जाता है।

 

2. आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
अगर आपको लगातार पैसों की कमी से जूझना पड़ रहा है तो शास्त्रों के अनुसार शमी के पौधे को घर में लगाने और पूजा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही घर में बरकत आती है।

3. विवाह की अड़चनों से मुक्ति के लिए
जिस व्यक्ति के विवाह में अड़चनें आ रही हों उसे भगवान भोलेनाथ और शनिदेव की कृपा प्राप्ति के लिए घर में शमी का पौधा लगाकर उसकी रोजाना पूजा करनी चाहिए।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / इस पौधे को घर में लगाने से शनि देव की होती है खास कृपा, तुलसी के समान ही माना जाता है पवित्र

ट्रेंडिंग वीडियो