धर्म

ज्योतिष: अपराजिता फूल के ये उपाय खोल सकते हैं आपके करियर में तरक्की और धन प्राप्ति के रास्ते

Aprajita Phool Ke Upay: फूलों की उपस्थिति हर अवसर को और भी खास बना देती है। वहीं कई फूलों का धार्मिक और ज्योतिष महत्व भी बताया गया है जिनमें से अपराजिता फूल भी एक है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपराजिता फूल के कुछ उपाय आपके जीवन में तरक्की और धन…

Jul 03, 2022 / 02:00 pm

Tanya Paliwal

ज्योतिष: अपराजिता फूल के ये उपाय खोल सकते हैं आपके करियर में तरक्की और धन प्राप्ति के रास्ते

मोरपंख की तरह दिखाई देने वाला नीले रंग का अपराजिता फूल धार्मिक दृष्टि से बहुत खास माना जाता है। मान्यता है कि भगवान विष्णु को अपराजिता का फूल बेहद प्रिय होता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपराजिता फूल के उपायों को अपनाने से आपको अपने करियर में तरक्की और धन लाभ के अवसर मिलते हैं। तो आइए जानते हैं अपराजिता फूल के उपायों के बारे में…

करियर में तरक्की के लिए
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक यदि आपको अपनी मनचाही नौकरी पानी में बार-बार बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो इंटरव्यू में जाने से पहले अपराजिता के 6 फूल, फिटकरी के 5 टुकड़ों और एक कमर में बांधने वाली बेल्ट को नवमी के दिन देवी माता पर चढ़ाएं। फिर दशमी तिथि के दिन बेल्ट को किसी कन्या को भेंट कर दें। अपराजिता के फूलों को पानी में प्रवाहित कर दें और इंटरव्यू में जाते समय फिटकरी के टुकड़ों को अपनी जेब में रखने से सफलता मिलती है।

धन प्राप्ति के लिए
आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने का और धन प्राप्ति के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार या शनिवार को अपराजिता के तीन फूलों को पानी में प्रवाहित करना लाभकारी माना जाता है।

मनोकामना पूर्ति हेतु
नीले रंग के अपराजिता के फूलों की माला बनाकर मां दुर्गा, भोलेनाथ और भगवान विष्णु को अर्पित करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही भगवान की कृपा से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होने की मान्यता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

भड़ली नवमी 2022: भड़ली नवमी पर बन रहा है 3 खास योगों का संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त और इसका धार्मिक महत्व

 

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष: अपराजिता फूल के ये उपाय खोल सकते हैं आपके करियर में तरक्की और धन प्राप्ति के रास्ते

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.