धर्म

पढ़ाई में बड़े तेज होते हैं A, K, S नाम के लोग, बड़ी समझदारी से चुनते हैं अपना करियर

Name Astrology: एक व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होती है। वहीं नाम ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर का संबंध उसके स्वभाव और भाग्य से होता है। तो आइए जानते हैं कैसे होते हैं A, K, S नाम के लोग…

Sep 24, 2022 / 01:01 pm

Tanya Paliwal

पढ़ाई में बड़े तेज होते हैं A, K, S नाम के लोग, बड़ी समझदारी से चुनते हैं अपना करियर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस प्रकार बच्चे के जन्म के समय उसकी कुंडली बनाकर उसके आधार पर जातक के स्वभाव और भविष्य के बारे में बताया जा सकता है। उसी तरह नाम ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के नाम से भी उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है। नाम ज्योतिष के अनुसार किसी व्यक्ति का नाम जिस अक्षर से शुरू होता है, उसके द्वारा व्यक्ति के जीवन के बारे में जान सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के अक्षर A, K और S से शुरू होता है उनके बारे में नाम ज्योतिष क्या कहता है…

अक्षर A
नाम ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के अक्षर A से शुरू होता है, उनका दिमाग बड़ा तेज होता है। ये लोग पढ़ाई में काफी रुचि रखते हैं। वहीं आगे चलकर अपने करियर का चुनाव भी बड़ी सोच-समझकर करते हैं। अक्षर A नाम वाले लोग भविष्य में खूब नाम कमाते हैं।

अक्षर K
नेम एस्ट्रोलॉजी के जानकारों के मुताबिक K अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है, वे लोग कोई भी फैसला बड़ा सटीक और समझदारी के साथ लेते हैं। इन्हें बचपन से ही अपने काम के लिए लोगों से बहुत प्रशंसा मिलती है। पढ़ने-लिखने के शौकीन होने के साथ ही इन लोगों का कला के प्रति भी रुझान होता है।

अक्षर P
अगर बात करें P अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों की तो, नाम ज्योतिष के अनुसार इस नाम के जातक बचपन में काफी नटखट और मजाकिया होते हैं। हालांकि आगे चलकर ये बच्चे अपने भविष्य के प्रति काफी जागरूक और चिंतित रहते हैं। इस नाम के लोगों में जीतने का बड़ा जुनून होता है जो इन्हें भविष्य में सफलता दिलाता है।

यह भी पढ़ें – Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष का समापन कल, पितरों को प्रसन्न करने के लिए नोट कर लें तर्पण विधि और मंत्र

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / पढ़ाई में बड़े तेज होते हैं A, K, S नाम के लोग, बड़ी समझदारी से चुनते हैं अपना करियर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.