अजा एकादशी व्रत 2022 मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 22 अगस्त 2022, सोमवार को सुबह 03 बजकर 35 मिनट से शुरू होगी और इसकी समाप्ति 23 अगस्त 2022, मंगलवार को सुबह 06 बजकर 06 मिनट पर होगी। ज्योतिष अनुसार 23 अगस्त को अजा एकादशी व्रत रखा जाएगा और व्रत का पारण 24 अगस्त को किया जाएगा।
एकादशी व्रत की पूजा विधि
व्रत वाले दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद घर के मंदिर को साफ करके गंगाजल से पवित्र करें। फिर भगवान विष्णु के सामने व्रत का संकल्प लें। इसके बाद भगवान विष्णु को पीले वस्त्र, पीले फूल, फल, नैवेद्य, पीली मिठाई आदि अर्पित करके उनका पूजन करें। ध्यान रहे कि भगवान विष्णु के भोग में तुलसी दल अवश्य रखें। इसके बाद एकादशी की कथा पढ़ें या सुनें। फिर धूप, दीप से विष्णु जी की आरती कर मंत्रों का जाप करें। साथ ही एकादशी व्रत में चावल का सेवन करना वर्जित माना गया है।