Masik Shivratri Mhurt: प्रयागराज के आचार्य प्रदीप पाण्डेय के अनुसार मासिक शिवरात्रि यानी माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की शुरुआत 20 जनवरी सुबह 10.14 बजे से हो रही है और यह तिथि 21 जनवरी को सुबह 6.32 पर संपन्न होगी। चूंकि मासिक शिवरात्रि पर रात में पूजा होती है, इसलिए माघ कृष्ण चतुर्दशी की पूजा 20 जनवरी को ही होगी। वर्ष 2023 की पहली मासिक शिवरात्रि व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त 20 जनवरी की रात 11.53 बजे से अगले दिन सुबह 12.47 AM तक हो सकेगी।
मासिक शिवरात्रि का महात्म्यः मान्यता है कि विधि विधान से व्रत रख इस दिन शिव की पूजा करने से अनंत शिव भक्तों को अनंत फल देते हैं। मासिक शिवरात्रि के दिन ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप और रात्रि जागरण कर शिव का ध्यान करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती हैं। वहीं शिवरात्रि का व्रत मोक्षदायी भी है। साथ ही शिव पूजा सभी पापों का क्षय करने मानी जाती है। इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भी खत्म होता है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips For Office: कारोबार की तरक्की में आ रही बाधा, चेक कर लें ऑफिस का वास्तु दोष
ऐसे करें मासिक शिवरात्रि पूजा विधि (masik shivratri puja vidhi): प्रयागराज के आचार्य प्रदीप पाण्डेय के अनुसार माघ माह की मासिक शिवरात्रि यानी माघ कृष्ण चतुर्दशी अत्यधिक विशिष्ट होती है। मासिक शिवरात्रि के दिन ऐसे पूजा करनी चाहिए।
ऐसे करें मासिक शिवरात्रि पूजा विधि (masik shivratri puja vidhi): प्रयागराज के आचार्य प्रदीप पाण्डेय के अनुसार माघ माह की मासिक शिवरात्रि यानी माघ कृष्ण चतुर्दशी अत्यधिक विशिष्ट होती है। मासिक शिवरात्रि के दिन ऐसे पूजा करनी चाहिए।
1. सुबह जल्दी उठकर स्वच्छ वस्त्र पहनकर मंदिर में दीप जलाएं।
2. शिवजी का जल, गंगाजल और दूध आदि से अभिषेक करें।
3. भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें।
4. ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।
5. भगवान भोलेनाथ को सात्विक चीजों का भोग लगाएं, आरती करें।
6. पूजा में त्रुटि के लिए माफी जरूर मांगना चाहिए।