धर्म और अध्यात्म

मंदिर और पूजा-पाठ में क्यों बजाई जाती है घंटी, जानिए क्या है इसका धार्मिक महत्व

वैज्ञानिक दृष्टि से मंदिर अथवा घर में पूजा-पाठ करते समय घंटी बजाने पर इसकी आवाज से पैदा होने वाले कंपन द्वारा हवा में मौजूद सूक्ष्म जीव और जीवाणु नष्ट होते हैं और साथ ही वातावरण शुद्ध होता है। वहीं दूसरी तरफ घंटी बजाने के पीछे धार्मिक महत्व भी है…

May 31, 2022 / 03:22 pm

Tanya Paliwal

मंदिर और पूजा-पाठ में क्यों बजाई जाती है घंटी, जानिए क्या है इसका धार्मिक महत्व

ज्योतिष: मंदिर में प्रवेश करते ही भगवान की पूजा से पहले घंटी बजाने की परंपरा काफी पुरानी है। वहीं आरती करते वक्त हम अपने घरों में भी घंटी बजाते हैं। जहां एक तरफ घंटी बजाने के पीछे वैज्ञानिक पहलू है। वहीं दूसरी तरफ ज्योतिब शास्त्र के अनुसार मंदिर में घंटी बजाने को बहुत खास माना गया है। साथ ही घंटियों के प्रकार भी बताए गए हैं। तो आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का धार्मिक महत्व और घंटियां कितने प्रकार की होती हैं…

 

मंदिर में क्यों बजाई जाती है घंटी?

पुराणों में इस बात का जिक्र मिलता है कि घंटी को इस सृष्टि के निर्माण के समय जो आवाज गूंजी थी, उसका ही प्रतीक माना जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंदिर में प्रवेश करते ही घंटी बजाने से आप ईश्वर के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। पूजा और आरती के दौरान घंटी की ध्वनि से देवी-देवताओं में चेतना आती है जिससे आपकी आपकी पूजा और प्रभावी तथा फलदायी होती है। इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घंटी के नाद से आपके मन में भी आध्यात्मिक भाव पैदा होते हैं और मानसिक शांति मिलती है। ग्रंथों की मानें तो पूजा के दौरान घंटी बजाने से व्यक्ति के पापों का नाश होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए पूजा के अलावा किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत में घंटी बजाना शुभ माना जाता है।

घंटियों के प्रकार-
1. द्वार घंटी:
इन घंटियों का प्रयोग आमातौर पर मंदिरों के द्वार पर किया जाता है। इनका आकार छोटा या बड़ा दोनों तरह का हो सकता है। इसलिए इन्हें घर के मंदिर में भी लगा सकते हैं।

2. घंटा: इसका आकार बड़ा होने की वजह से इसकी ध्वनि काफी दूर तक जा सकती है।

3. गरुड़ घंटी: इनका आकार छोटा होने के कारण ये हाथ में आसानी से पकड़ी जा सकती हैं। आमतौर पर घर के मंदिरों में इनका उपयोग किया जाता है।

4. हाथ घंटी: घंटी के इस रूप में गोल आकार की पीतल धातु की तस्तरी को लकड़ी की डंडी से पीटकर ध्वनि उत्पन्न की जाती है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

रंभा तृतीया व्रत 2022: सुहागिन ही नहीं कुंवारी के लिए भी बहुत फलदायी माना जाता है ये व्रत, जानें कथा, मुहूर्त और मंत्र

 

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / मंदिर और पूजा-पाठ में क्यों बजाई जाती है घंटी, जानिए क्या है इसका धार्मिक महत्व

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.