bell-icon-header
धर्म और अध्यात्म

सद्गुरु की नजर में जानिए क्या है पैसा और यह क्या नहीं खरीद सकता

पैसे के पीछे भागते तो लोगों को आपने देखा होगा (what is money), लेकिन आप हैरान होंगे कि दुनिया में कोई ऐसी भी चीज है जिसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है। आइये सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) के नजरिये से जानते हैं कि धन क्या है और वह कौन सी चीज है जिसे पैसा नहीं खरीद सकता।

Apr 20, 2023 / 05:39 pm

Pravin Pandey

sadhguru jv

क्या है धन और संपत्तिः आध्यात्मिक गुरु योगी सद्गुरु जग्गी वासुदेव कहते हैं कि आपने बहुत से लोगों को पैसे के पीछे भागते देखा होगा, इनमें से बहुत से लोग पैसे को धर्म की तरह मानते हैं। लेकिन मेरे नजरिए में धन या पैसा मनुष्य के जीवन को आसान बनाने के लिए मात्र एक उपकरण है, यह पूरा जीवन नहीं है। इसका अर्थ है जो हमारे समाज को परिवेश को खुशनुमा बनाए वही सच्चा धन है।

सद्गुरु समझाते हैं कि अगर अमेरिका को ही लें तो यह पृथ्वी का सबसे समृद्ध देश है लेकिन यहां के करीब 70 प्रतिशत वयस्क किसी न किसी तरह की दवा ले रहे हैं। यह भलाई नहीं है, यहां आनंद नहीं है। किसी व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के लिए गरीबी से संपन्नता की ओर पहुंचने की यह यात्रा आसान नहीं है। यह परिवेश के लिहाज से बहुत खर्चीली है, लेकिन वहां पहुंचकर यदि हमने यह नहीं सीखा कि भलाई क्या, कल्याण क्या है तो यह धोखा ही है।

योगी सद्गुरु का कहना है कि संपन्न समाज कई बार गरीब समाज से अधिक पीड़ित दिखता है। इसकी वजह है नाउम्मीदी। जैसे कि यदि कोई गरीब है तो उसे उम्मीद रहती है कि दस लाख रुपये मिल जाएं तो खुशियों बढ़ जाएंगी। लेकिन अमीर व्यक्ति जिसे धन कमाना आता है उसे उम्मीद कहीं दिखाई नहीं पड़ती। उसके अंदर की निराशा उसे खाती रहती है।

कितना भी आपने धन संपत्ति कमाई है, यदि उससे आपको खुशी नहीं मिल पा रही है, आपके अस्तित्व को उससे आनंद नहीं मिल पा रहा है तो उसका कोई मूल्य नहीं है। यह तृप्त नहीं होने देगी। ऐसे में जीवन में जो कुछ होगा वह झूठा होगा, झूठी मुस्कान, झूठी हंसी। यदि आप कहते हैं आप अच्छे हैं तो आप इसे समझ नहीं रहे।
ये भी पढ़ेंः Neem Karoli Baba: बाबा नीम करोली की बात मान लें तो नहीं रहेंगे गरीब, जानें बाबा की बातें

सद्गुरु के अनुसार धन उपकरण मात्र है, लेकिन हम इसे बड़ा बना देते हैं। धन हमें बाहरी खुशियां देता है आंतरिक नहीं। यदि आपके पास बहुत सारा पैसा है फाइव स्टार होटल में रूकते हैं, यहां आपका शरीर, मन, दिमाग, ऊर्जा आनंददायक नहीं तो क्या यह होटल आपके किसी मतलब का है, नहीं। यह चारों बातें आपको पेड़ के नीचे भी खुशी प्रदान कर सकते हैं
। इसका मतलब यह नहीं कि पैसा नहीं होना चाहिए, बस इसकी प्राथमिकता तय होनी चाहिए। आपके लिए पहले क्या होना चाहिए। इसमें कुछ गलत या सही नहीं है। इन सब के कुछ निश्चित मायने हैं। यदि रुपये आपकी जेब में हैं तो यह सशक्तीकरण है, लेकिन यह दिमाग पर असर करने लगे तो यह लालच है, दुख का कारण बनता है। क्योंकि यह उसकी जगह नहीं है।
क्या है जीवन का मकसदः योगी सद्गुरु के अनुसार आज के समय में सर्वाइवल प्रक्रिया अधिक संगठित है। यदि आपके पास पैसा है तो आप स्टोर में जाकर हर चीज खरीद सकते हैं। लेकिन यह समय है मानवता के अर्थ गहरे आयामों को खोजने का, यहां बैठने, जीवन की शांति और परम आनंद को खोजने का, यही जीवन का मकसद होना चाहिए जो इस संसार की सबसे बड़ी चीज है, जिसे पैसे से भी खरीदा नहीं जा सकता।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / सद्गुरु की नजर में जानिए क्या है पैसा और यह क्या नहीं खरीद सकता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.