कर्क राशिः शुक्र गोचर कर्क राशि वालों के लिए शुभ समाचार लाने वाला है। पं. मिश्र के मुताबिक नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को शुभ परिणाम मिल सकते हैं. इस बदलाव से धन लाभ होने की संभावना है याना आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। पारिवाकरिश्ते भी मजबूत बनेंगे।
वृश्चिक राशिः शुक्र गोचर का लाभ पाने वालों में वृश्चिक राशि के लोग भी हैं। खासतौर से शुक्र गोचर काल में स्थिति और बेहतर होगी। इस अवधि में इस राशि के व्यापारियों को काफी मुनाफा होने वाला है। धन प्राप्ति के नए अवसर इस राशि के व्यक्ति को मिलेंगे।
मीन राशिः शुक्र का राशि परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए भी लाभदायी है। इस अवधि में इस राशि के जातक को मेहनत का लाभ मिलेगा, धन प्राप्ति से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। इससे अगर कड़की में जी रहे हैं तो इस समस्या से सर्दी के बीच निजात पा लेंगे।