scriptVastu Tips to get money: घर में सही दिशा में रखें मिट्टी का घड़ा या सुराही, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी, ये ग्रह भी होंगे मजबूत | Vastu Tips to get money: Keep water earthen pot in right direction | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Vastu Tips to get money: घर में सही दिशा में रखें मिट्टी का घड़ा या सुराही, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी, ये ग्रह भी होंगे मजबूत

Vastu Tips to get money and Success: Keep water earthen pot in right direction: घड़े या सुराही को सही दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है, आर्थिक तंगी परेशान नहीं करती। वहीं घर में बरकत भी बनी रहती है। आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र में मिट्टी के घड़े या सुराही को रखने के लिए केवल सही दिशा के बारे में ही नहीं बताया गया है, बल्कि इसके लिए कुछ नियम भी बताए गए हैं। यदि इन नियमों का ध्यान रखा जाए, तो आपका घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहेगा…

Apr 08, 2023 / 03:27 pm

Sanjana Kumar

vastu_tips_for_home_to_get_money_and_success.jpg

Vastu Tips to get money and Success: Keep water earthen pot in right direction: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में कोई ठंडा-ठंडा पानी पीना चाहता है। हालांकि आजकल यह ठंडा पानी रेफ्रिजरेटर का होता है। आजकल घरों में मिट्टी का घड़ा या सुराही रखने का चलन बहुत ही कम हो चला है। लेकिन अगर आप घड़ा या सुराही का इस्तेमाल करते हैं, तो पत्रिका.कॉम का यह लेख जरूर पढ़ लें। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं घर में मिट्टी का घड़ा या सुराही रख रहे हैं, तो उनकी दिशा सही होनी चाहिए। घड़े या सुराही को सही दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है, आर्थिक तंगी परेशान नहीं करती। वहीं घर में बरकत भी बनी रहती है। आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र में मिट्टी के घड़े या सुराही को रखने के लिए केवल सही दिशा के बारे में ही नहीं बताया गया है, बल्कि इसके लिए कुछ नियम भी बताए गए हैं। यदि इन नियमों का ध्यान रखा जाए, तो आपका घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहेगा…

जानें घड़ा या सुराही रखने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मिट्टी का घड़ा या फिर सुराही घर में हमेशा उत्तर दिशा की ओर ही रखना चाहिए। दरअसल इस दिशा को कुबेर की दिशा माना गया है। इसीलिए इस दिशा में घड़ा या सुराही रखने से देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और कभी भी धन की कमी नहीं होती।

घड़ा या सुराही को रखने का तरीका
वास्तु शास्त्र के मुताबिक जब आप घड़ा या फिर सुराही खरीदकर लाएं, तो सबसे पहले उसे अच्छी तरह धो लें। अब उसमें पानी भर कर कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ घंटों बाद इस पानी को पौधों में डाल दें। अब इसमें साफ पीने का पानी भरकर निश्चित जगह पर रख दें। अब सबसे पहले इसका पानी किसी कन्या या फिर छोटे बच्चे को पिलाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से घर-परिवार के लिए उन्नति के रास्ते खुलते हैं।

 

कभी भी न रखें खाली
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मिट्टी का घड़ा या सुराही एक बार भर जाए, तो इसे कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। इसमें हमेशा पानी भरा रहना चाहिए। दरअसल मिट्टी का घड़ा आपके घर परिवार की कुंडली में मौजूद बुध और चंद्रमा की स्थिति को मजबूत करता है। ऐसे में घड़े में या सुराही में हमेशा पानी भरा रहे, तो आपकी कुंडली में दोनों ग्रह मजबूत होंगे। जिनके परिणाम से आपके लिए धन लाभ के योग बनेंगे। यानी आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

हर रोज कर लें ये जरूरी काम
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि आप नौकरी में उन्नति के साथ ही यह भी चाहते हैं कि आपको हर कार्य में सफतला मिले, तो पानी से भरे इस मिट्टी के घड़े के पास रोजाना दीपक और कपूर जलाने की आदत डाल लें। ऐसा करने से आपकी यह उम्मीद जल्द ही पूरी होने लगेगी।

मिट्टी के घड़े या सुराही में पानी पीने के फायदे
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मिट्टी के घड़े या सुराही का पानी पीने से बुध के साथ चंद्रमा की कुंडली में स्थिति मजबूत होती है। इसके अलावा शनि ग्रह की स्थिति भी बेहतर हो इसके लिए मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। ऐसा करने से शनि से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। यही नहीं मिट्टी का घड़ा या सुराही का पानी पीने से मंगल ग्रह भी मजबूत होता है। इसीलिए फ्रिज के बजाय मिट्टी के बर्तन का पानी पीने की आदत बनाइए।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Vastu Tips to get money: घर में सही दिशा में रखें मिट्टी का घड़ा या सुराही, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी, ये ग्रह भी होंगे मजबूत

ट्रेंडिंग वीडियो