2. गणेश जी को घर में कहां रखना नहीं होता शुभ
माना जाता है कि भगवान गणेश की मूर्ति को कभी भी घर की दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए और पूजा घर के आस-पास कूड़ा-कचरा या टॉयलेट भी नहीं होना चाहिए वरना इससे नकारात्मकता बढ़ती है।
3. कैसी हो गणपति की मूर्ति
घर के मंदिर में कभी भी गणपति जी की प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी हुई मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि वास्तु शास्त्र की दृष्टि से धातु, गोबर या मिट्टी से बनी हुई गणेश भगवान की मूर्ति ही शुभ मानी जाती है।
4. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के मंदिर में गणपति जी की ऐसी मूर्ति होनी चाहिए जिसमें वह बैठी हुई मुद्रा में हों। क्योंकि खड़े हुए गणेश जी की प्रतिमा दुकान या कार्यस्थल पर रखना ही शुभ माना गया है।
5. घर में गणपति जी की ऐसी मूर्ति स्थापित करनी चाहिए जिसकी सूंड बाएं तरफ मुड़ी हुई हो।