धर्म और अध्यात्म

मां सरस्वती के इस मंत्र से परीक्षा में होंगे उत्तीर्ण, विद्या, बुद्धि और सफलता के ये हैं विशेष मंत्र

Vasant Panchami: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती के आशीर्वाद से स्टूडेंट्स को विद्या, बुद्धि और सफलता मिलती है। धर्म ग्रंथों में इसके लिए मां सरस्वती के मंत्र बताए गए हैं। आइये जानते हैं वसंत पंचमी पर पूजा के दौरान विद्यार्थी किन सरस्वती मंत्रों से मां का ध्यान करें, जिससे वे प्रसन्न होकर विद्यार्थियों को विद्या, बुद्धि और परीक्षा में सफलता का वरदान दें..

Feb 13, 2024 / 02:33 pm

Pravin Pandey

मां सरस्वती के इस मंत्र से परीक्षा में होंगे उत्तीर्ण

सरस्वती पूजा के मंत्र
1. सरस्वती ध्यान मंत्र
ॐ सरस्वती मया दृष्ट्वा, वीणा पुस्तक धारणीम् ।
हंस वाहिनी समायुक्ता मां विद्या दान करोतु में ॐ ।।

2. परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र
नमस्ते शारदे देवी, काश्मीरपुर वासिनी,
त्वामहं प्रार्थये नित्यं, विद्या दानं च देहि में,
कंबू कंठी सुताम्रोष्ठी सर्वाभरणंभूषिता,
महासरस्वती देवी, जिव्हाग्रे सन्नी विश्यताम् ।।
शारदायै नमस्तुभ्यं , मम ह्रदय प्रवेशिनी,
परीक्षायां समुत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।।

3. सरस्वती मंत्र विद्यार्थियों के लिए
सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि ।
विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ॥


4. सरस्वती मंत्र बुद्धि वृद्धि के लिए
ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वाग्देव्यै सरस्वत्यै नमः ।


5. सरस्वती मंत्र धन और बुद्धि के लिए
ॐ अर्हं मुख कमल वासिनी पापात्म क्षयम् कारी वद वद वाग्वादिनी सरस्वती ऐं ह्रीं नमः स्वाहा।

6. विद्या और ज्ञान बढ़ाने के लिए सरस्वती मंत्र
सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने ।
विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते ॥


7. विद्या प्राप्ति के लिए

सरस्वत्यै नमो नित्यं भद्रकाल्यै नमो नम:।
वेद वेदान्त वेदांग विद्यास्थानेभ्य एव च।।
सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने।
विद्यारूपे विशालाक्षी विद्यां देहि नमोस्तुते।।

8. माता सरस्वती से विद्या के वरदान के लिए

ॐ शारदा माता ईश्वरी मैं नित सुमरि तोय हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोय।

संबंधित विषय:

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / मां सरस्वती के इस मंत्र से परीक्षा में होंगे उत्तीर्ण, विद्या, बुद्धि और सफलता के ये हैं विशेष मंत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.