धर्म और अध्यात्म

आखिर क्यों भैरवनाथ से छिपकर मां वैष्णो को गुफा में बिताने पड़े 9 महीने, जानें वैष्णो देवी मंदिर की इस गुफा से जुड़ी पौराणिक कथा

Vaishno Devi Temple: कहा जाता है कि वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन होना बहुत भाग्य की बात है। इस मंदिर की इतनी मान्यता है कि यहां श्रद्धालु बिना किसी मौसम की परवाह किए साल भर दर्शन को आते रहते हैं। वहीं इस मंदिर की गुफा से कई खास बातें भी जुड़ी हुई हैं…

Jun 08, 2022 / 12:27 pm

Tanya Paliwal

आखिर क्यों भैरवनाथ से छिपकर मां वैष्णो को गुफा में बिताने पड़े 9 महीने, जानें वैष्णो देवी मंदिर की इस गुफा से जुड़ी पौराणिक कथा

हिंदू धर्म में भारत के जम्मू और कश्मीर में त्रिकुट पर्वत पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर को बहुत पवित्रतम हिंदू मंदिरों में से एक माना गया है। वहीं उत्तर भारत में वैष्णो देवी सबसे प्रसिद्ध सिद्धपीठ है जहां साल भर भक्तों का आना जाना लगा रहता है। मान्यता है कि इस मंदिर में आकर मां वैष्णो के दर्शन का सौभाग्य केवल उन्हीं को मिलता है जिन्हें मां का बुलावा आता है। वहीं इस सिद्ध और दैवीय शक्तियों से युक्त मंदिर से कई कथाएं और लोगों को मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। इस मंदिर के गर्भजून से भी एक पौराणिक कथा जुड़ी हुई है जिसमें मां वैष्णो ने 9 महीने गुजारे थे। तो आइए जानते हैं क्या है मान्यता…

 

गर्भजून गुफा का रहस्य

पौराणिक कथा के अनुसार, जम्मू जिले के कटरा नगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक हंसाली नामक गांव में मां वैष्णो देवी के परम भक्त श्रीधर रहते थे। उनकी कोई संतान नहीं थी जिस कारण वे बहुत दुखी रहते थे। एक बार नवरात्रि पूजन के दौरान उन्होंने कुंवारी कन्याओं को अपने यहां बुलाया। तब उन्हीं कन्याओं में से एक का वेश धारण करके मां वैष्णो भी श्रीधर के यहां आकर बैठ गईं। पूजन के पश्चात सभी कन्याएं चली गईं परंतु मां वैष्णो वहां रुककर श्रीधर से बोलीं कि, ‘तुम जाओ और सभी को अपने घर भोजन के लिए बुलावा दे आओ।’

इसके बाद श्रीधर कन्या की बात का मान रखते हुए आसपास के गांव में भोजन का बुलावा दे आया। सभी गांव वालों को निमंत्रण देने के बाद जब वह लौट रहा था तब उसने गुरु गोरखनाथ, उनके शिष्य भैरवनाथ और अन्य शिष्यों को भी भोजन का निमंत्रण दिया। भोजन के निमंत्रण की बात सुनकर सभी गांववासी आश्चर्यचकित थे कि ऐसी कौन सी कन्या है जो पूरे गांव को भोजन करवाना चाहती है!

इसके बाद सभी श्रीधर के घर खाने के लिए आए। फिर कन्या रूप में मां वैष्णो सभी को एक अलग तरह के पात्र में से भोजन परोसने लगीं। जब वह भैरवनाथ के पास पहुंची तो उन्होंने खीर पूरी खाने से इनकार कर दिया और मांस, मदिरापान की इच्छा जताई। तब कन्या ने उसकी यह बात नहीं मानी। लेकिन भैरवनाथ अपनी बात पर अडिग रहा। इसके बाद भैरवनाथ के मन में छिपे कपट को जानकर मां वैष्णो रूप बदलकर त्रिकुट पर्वत की तरफ चली गईं।

त्रिकुट पर्वत पर जाकर वहां एक गुफा में ही मां वैष्णो ने भैरवनाथ से छिपकर 9 माह तक लगातार तपस्या की थी। इस गुफा को ही आज गर्भजून के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा इस गुफा को आदिकुमारी या अर्धकुमारी भी कहते हैं। आज भी इस गर्भजून गुफा का उतना ही महत्व है जितना संपूर्ण भवन का।

9 महीने की तपस्या के बाद माता रानी जब गुफा से बाहर देवी रूप में आईं तो उन्होंने भैरवनाथ को चेतावनी देते हुए वापस लौट जाने को कहा। लेकिन फिर भी वो हठ पर अड़ा रहा। इसके बाद हठी भैरवनाथ को मां ने महाकाली के रूप में भैरवनाथ का संहार कर दिया। कहते हैं कि भैरवनाथ का कटा हुआ सिर त्रिकुट पर्वत की भैरव घाटी में गिरा। आज इस जगह को भैरवनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है। वहीं वैष्णो देवी मां ने भैरवनाथ का संहार जिस स्थान पर किया था उसे भवन के नाम से जानते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

राशिफल 8 जून 2022: धनु राशि वालों को मिलेंगे कारोबार में लाभ के अवसर, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे!

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / आखिर क्यों भैरवनाथ से छिपकर मां वैष्णो को गुफा में बिताने पड़े 9 महीने, जानें वैष्णो देवी मंदिर की इस गुफा से जुड़ी पौराणिक कथा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.