किन राशियों के लोगों के लिए लाभदायक है गुरुवार का व्रत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु और मीन राशि के लोगों के लिए गुरुवार का व्रत रखना बहुत लाभकारी हो सकता है। गुरुवार का व्रत रखने से धनु और मीन राशि के लोगों के जीवन में सफलताओं के अवसर बढ़ते हैं। यही नहीं गुरुवार का व्रत रखने से आपकी दांपत्य जीवन में सुधार होने के साथ ही विवाह में आ रही विभिन्न भी दूर होते हैं।
इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके कार्यों में बार-बार रोड़े आ रहे हैं और बहुत कोशिश करने के बाद भी आप सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, तो यह आपकी कुंडली में गुरु ग्रह की कमजोर स्थिति को दर्शाता है। ऐसे लोगों को कम से कम 11 गुरुवार का व्रत रखना शुभ माना जाता है। व्रत के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने और खाने में केला या बेसन की बनी चीजें आदि का सेवन करना चाहिए। साथी ध्यान रखें कि गुरुवार के व्रत में दिन में केवल एक बार भोजन करें जो बिना नमक का होना चाहिए।