कार्य सिद्धि के लिए
यदि आपके घर में हर समय कार्यों में कोई ना कोई अड़चन आती रहती है और नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो अपने घर के मुख्य दरवाजे के अंदर की तरफ नारियल को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर टांग दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर होती है और जीवन में सुख-सौभाग्य बना रहता है।
कारोबार में सफलता के लिए
जिन लोगों को अपने कारोबार और करियर में तरक्की हासिल नहीं हो पा रही है वे लोग गुरुवार को नारियल, पीले फूल, हल्दी का टुकड़ा, पीले रंग की कोई मिठाई और जनेऊ इन सभी सामग्रियों को एक पीले कपड़े में रखकर भगवान विष्णु को चढ़ा दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस उपाय को करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा बरसती है।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
गृह क्लेश से मुक्ति पाने और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए घर में एकाक्षी नारियल लाकर उसे घर के पूजा स्थल में रख लें। फिर रोजाना इसकी पूजा करें। मान्यता है कि एकाक्षी नारियल की पूजा करने से वैवाहिक सुखों में वृद्धि होती है और पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल तथा प्रेम बना रहता है।
शनि दोष से मुक्ति के लिए
कुंडली में यदि शनि ग्रह अशुभ स्थिति में है तो जीवन में कई शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार को किसी नदी में भगवान हनुमान के ‘ओम रामदूताय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए एक नारियल को प्रवाहित कर दें और फिर मन में संकटों से मुक्ति पाने की प्रार्थना करेंगे। इस उपाय से शनि के कष्टों से मुक्ति मिलती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)