धर्म और अध्यात्म

भगवान शिव को सिंदूर नहीं चढ़ता और उन्हीं के अवतार हनुमानजी को सिंदूर प्रिय है, जानें इसकी वजह

हनुमान जी (Hanuman ji) भगवान शिव (Lord Shiva) के ही अवतार हैं और उनकी पूजा में सिंदूर (sindoor) अर्पण करना शुभ माना जाता हैं। जबकि भगवान शिव को सिंदूर अर्पित नहीं किया जाता क्या आप जानते हैं इसके पीछे की वजह ?

Apr 06, 2023 / 07:24 pm

Pravin Pandey

hanumanji aur shiv ji ki puja

शिवजी को इसलिए नहीं चढ़ाते सिंदूरः शिव शंभू की पूजा में सिंदूर अर्पण कई कारणों से निषिद्ध है। इसके पीछे कई वजह बताई जाती है, उदाहरण के लिए महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर अर्पण करती हैं और भगवान शिव संहार के देवता हैं। उन्हें सिंदूर की जगह भस्म प्रिय है। इसलिए उन्हें सिंदूर नहीं अर्पित किया जाता। इसकी जगह उन्हें चंदन का लेप अर्पित किया जा सकता है।
रुद्रावतार हनुमान को प्रिय है सिंदूरः हिंदू धर्म में अवतार की धारणा है और हर अवतार में ईश्वर ने अलग कार्य के लिए अपने लिए अलग मर्यादा तय की है। धरती पर वास के समय ये उसी के अनुरूप जीवन जीकर मनुष्य के सामने उदाहरण प्रस्तुत करते हैं और उसी अनुरूप फल देते हैं। जब त्रेता युग में भगवान श्रीराम की मदद और सेवा के लिए भगवान शिव ने अवतार लिया तब उनकी भूमिका श्रीराम भक्ति की थी और राम काज में उनका हाथ बंटाना था।

ऐसे में जब माता सीता ने उन्हें बताया कि वे प्रभु श्रीराम की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर मांग में सिंदूर लगा रहीं हैं तो उन्होंने सोचा कि माता सीता के इतना ही सिंदूर लगाने से श्रीराम को इतना लाभ है तो मैं पूरे शरीर में सिंदूर लगा लूं तो भगवान को और भी लाभ होगा। इस तरह स्वामी की भक्ति के वश होकर पूरे शरीर में ही सिंदूर लगाने का फैसला कर लिया। इसी कारण एक ही देवता को अलग-अलग अवतार में अलग चीज प्रिय और अप्रिय हैं। तभी से उन्हें सिंदूर चढ़ाने की प्रथा शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Hanuman Janmotsav 2023: ये हैं देश के दस प्रमुख हनुमान मंदिर, यहां बन जाते हैं आपके बिगड़े काम

भगवान शिव को नहीं चढ़ाते नारियल जलः भगवान शिव का नारियल से अभिषेक न करने की भी एक वजह बताई जाती है। दरअसल, नारियल को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है। ऐसे में इससे शिव का अभिषेक नहीं किया जाता।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / भगवान शिव को सिंदूर नहीं चढ़ता और उन्हीं के अवतार हनुमानजी को सिंदूर प्रिय है, जानें इसकी वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.