…
•Apr 05, 2021 / 10:36 pm•
विकास माथुर
शीतला सप्तमी पर पाली के आदर्श नगर स्थित शीतला माता मंदिर में बासोडे का भोग लगाने के लिए लगी कतार में महिलाओं की भीड़। इस दौरान महिलाओं ने पूजन कर बासोडे का भोग लगाया। फोटो: सुरेश हेमनानी
शीतला सप्तमी पर पाली के शीतला माता मंदिर में बासोडे का भोग लगाने के लिए लगी कतार में महिलाओं की भीड़। फोटो: सुरेश हेमनानी
जोधपुर में शीतला अष्टमी के अवसर पर शहर के कागा क्षेत्र स्थित शीतला माता के दरबार में दर्शन करने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी। ऐसे में प्रशासन की ओर से शीतला माता मेला निरस्त करने के बाद भी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर जारी रही। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। फोटो- मनोज सैन
शीतला अष्टमी पर बीकानेर में एक मात्र स्थित शीतला माता मंदिर के बाहर लगी लंबी कतारों में देखने को मिला। जहां शीतला मां के दर्शनार्थ बिना सोशल डिस्टेसिंग और बिना मास्क के लोग कतार में लगे नजर आ रहे है। इसको देखकर कोरोना का डर में सताने लगा है। फोटो नौशाद अली
श्रीगंगानगर के शीतला वाटिका में शीतला माता की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु । पत्रिका
उदयपुर में शीतला सप्तमी पर शहर के मोती चौहट्टा क्षेत्र में छोटी गणगौर का दो दिवसीय मेला शुरू हुआ। इस मेले के तहत श्रद्धालु महिलाएं मिट्टी से बने ईश्वर और पार्वती जी की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना कर घर ले जाती है। इस बार कोरोना के चलते मेला तो नहीं भरा, लेकिन महिलाएं ईश्वर और पार्वती जी की प्रतिमा को खरीदने जरूर पहुंची। यहां महिलाओं ने अपनी मनपसंद की प्रतिमा ली और उनका सांकेतिक पूजन कर घर ले गई। प्रमोद सोनी
Hindi News / Photo Gallery / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / शीतला माता मंदिर में लगा ठण्डे पकवानों का भोग…