- यदि आपने शारदीय नवरात्रि 2024 में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की है और उसकी कलश स्थापना कर लिया है तो उस जगह की शुद्धता का ध्यान रखें। ऐसी जगह या जिस घर में मूर्ति रखी गई है उसके किसी भी कोने में धूल या गंदगी न होने दें, क्योंकि जो घर गंदा रहता है, वहां पर कभी भी मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। वहां पर पैसों की तंगी होने लगती है। साथ ही मां दुर्गा का क्रोध झेलना पड़ता है। आपको डरावनी घटनाओं से तमाम संकेत मिलने लगेंगे।
- जो भक्त नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं और अखंड ज्योति जला रहे हैं उन्हें किसी भी वक्त अपने घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। हर हाल में घर में कोई न कोई सदस्य रहे। मान्यता है कि माता रानी को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए, वो इसे पसंद नहीं करतीं।
इस उम्र के बाद राहु देता है अच्छे रिजल्ट, क्या जानते हैं राहु के बारे में यह तथ्य
3. नवरात्रि के दौरान बाल भी नहीं कटवाने चाहिए। नाखून और दाढ़ी काटने से भी बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने पर अशुभ परिणाम मिलते हैं।
3. नवरात्रि के दौरान बाल भी नहीं कटवाने चाहिए। नाखून और दाढ़ी काटने से भी बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने पर अशुभ परिणाम मिलते हैं।
4. नवरात्रि में सात्विक भोजन करें और मांस मदिरा से परहेज करें। इस समय लहसुन प्याज और अन्य तामसिक वस्तुओं के सेवन से बचें। 5. अगर आपने नवरात्रि में व्रत रखा है तो आपको दिन में सोने से बचना चाहिए। किसी के भी बारे में बुरी बात न करें और मन को नकारात्मक विचारों से दूर रखें। ऐसा करने से आपका व्रत खंडित हो सकता है।