वृश्चिक राशि वालों पर शनि गोचर का प्रभाव
अप्रैल माह में शनि वृश्चिक राशि के जातकों के तीसरे भाग में प्रवेश करेगें, जिसे भाई और पराक्रम का स्थान माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल माह में शनि के वृश्चिक राशि वालों के चौथे भाव में गोचर करने के कारण वृश्चिक राशि के विद्यार्थियों को अध्ययन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा जो लोग व्यापारी हैं उन्हें उनके काम में रुकावट पैदा हो सकती है। वहीं यदि आप काफी समय से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं तो इस गोचर अवधि के दौरान आपकी सेहत बेहतर होने की संभावना है।
इसके बाद जुलाई के महीने में शनि पुनः वृश्चिक राशि वालों के तीसरे भाव में गोचर करेगा। इस समय हो सकता है कि आप कुछ निष्फल और थकावट भरी यात्राओं पर जा सकते हैं। साथ ही इस गोचर अवधि में आपका धन खर्च बढ़ सकता है। जिससे आपके द्वारा बेकार की चीजों में अधिक खर्चा किया जा सकता है। इसके अलावा आप अपने परिवार के लोगों को महंगे और फैंसी उपहार देकर खुश करने की भी कोशिश करेंगे। जिस कारण भी आपका खर्चा बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र: घर के एंट्रेंस पर इन चीजों को रखने से आती है दरिद्रता, घरवालों की सेहत और धन प्राप्ति पर पड़ सकता है अशुभ प्रभाव