मेष राशि: शनि के गोचर से आपको लाभ मिलने के प्रबल आसार रहेंगे। पेशेवर जीवन में किए गए संघर्षों का आपको उचित फल मिल सकता है। इस दौरान आप कार्यस्थल में अपनी क़ाबिलियत और ख़ुद को साबित करने में कामयाब रहेंगे। बुद्धि के बल पर अच्छा धन अर्जित कर सकेंगे। जो लोग प्रशासनिक नौकरी, लॉ फर्म और ईंधन उद्योग में हैं, उनके लिए यह अवधि काफी अनुकूल रहने वाली है। शनि अप्रैल महीने में आपकी कुंडली के आय और लाभ के ग्यारहवें भाव से गोचर करेगा। इस दौरान आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है या फिर किसी प्रकार का प्रोत्साहन मिल सकता है। जो जातक फ्रेशर हैं उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है।
वृषभ राशि: शनि का गोचर आपकी तकदीर बदलने वाला साबित होगा। इस दौरान कार्यस्थल पर आपके कार्यों को काफी सराहा जाएगा। कोई बड़ी उपलब्धि मिलने के आसार रहेंगे। शनि का राशि परिवर्तन आपके पेशेवर जीवन में कुछ अच्छे अवसर लेकर आ सकता है। जैसे कि इस समय आपको अपनी मनचाही नौकरी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके संबंध अपने सहयोगियों के साथ मजबूत हो सकते हैं। यह अवधि आपके अटके हुए कार्यों को गति प्रदान कर सकती है।
सिंह राशि: ये गोचर शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा। कानूनी फैसले इस दौरान आपके पक्ष में आ सकते हैं। जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय काफी अनुकूल दिखाई दे रहा है। आपको आपकी मेहनत का सकारात्मक फल मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। साझेदारी के काम से आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस समय आप जिस काम में कड़ी मेहनत करेंगे उसमें अच्छे परिणाम मिलने की संभावना रहेगी।
कन्या राशि: नौकरी वाले जातकों के लिए ये गोचर लाभप्रद दिखाई दे रहा है। जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय अनुकूल है। इस दौरान कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। इस दौरान आपको लाभ प्राप्त करने के कई अच्छे मौके मिल सकते हैं। आपको अपने कठिन परिश्रम के चलते किसी प्रकार का प्रोत्साहन या फिर वेतन में वृद्धि होने की संभावना है। नौकरी बदलने के लिए भी अनुकूल समय है।
यह भी पढ़ें
ढाई साल तक कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे शनि देव, ये अवधि इस राशि वालों के लिए कष्टदायी
तुला राशि: शनि का गोचर आपकी तकदीर बदलने वाला साबित होगा। जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उन्हें इस दौरान अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। इस अवधि में आप पूरे मन और लगन के साथ सफलता प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं। अगर आप इस समय अपना घर बनाने या ज़मीन ख़रीदने की योजना बनाते हैं तो आपको इस काम में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। धनु राशि: आपकी आमदनी में वृद्धि होने के प्रबल आसार हैं। आप धन की बचत करने में भी सक्षम रहेंगे। जो जातक विदेश जाने की योजना बना रहे हैं उन्हें सफलता मिलती हुई नजर आ रही है। शनि के गोचर के शुभ प्रभाव से आपको आकस्मिक लाभ या आर्थिक लाभ मिलने की संभावना रहेगी। यह अवधि उन जातकों के लिए भी अनुकूल रह सकती है, जो किसी प्रकार का शोध कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें