1. भैरव बाबा की पूजा करें
लाल किताब के अनुसार यदि शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव के कारण जीवन में बाधाएं पैदा हो रही हों तो भैरव बाबा की पूजा-अर्चना करने और शनिवार के दिन व्रत रखने से शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
2. पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं
माना जाता है शनि पीड़ा से ग्रसित मनुष्य को ही नहीं बल्कि सभी जातकों को शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष को जड़ में जल अर्पित करना चाहिए। साथ ही इसके बाद तिल के तेल का दीपक जलाने से शनि देव की कृपा सदा बनी रहती है।
3. छाया दान है फलदायी
लाल किताब के अनुसार यदि आपको जीवन में चारों तरफ से निराशा हाथ लग रही हो तो शनिवार के दिन तेल से भरी हुई एक कांसे की कटोरी में सिक्का डालकर कटोरी के तेल में अपनी परछाई देखें। अब इस कटोरी को शनि देव के मंदिर में रखकर आ जाएं। मान्यता है कि 5 शनिवार तक इस उपाय को करने से शनि ग्रह की पीड़ा से मुक्ति मिलने के साथ ही शनि देव की कृपा प्राप्त होती है।
4. कौवे को रोटी खिलाएं
जीवन में सभी कार्यों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने और शनि ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए रोजाना कौवे को रोटी खिलाना लाभकारी माना गया है। इसके अलावा आप किसी काले कुत्ते को भी रोटी खिला सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)