बन रहा सुकर्मा योगः ज्योतिषाचार्यों के अनुसार संकष्टी चतुर्थी के दिन ही सुकर्मा योग बन रहा है। यह योग 8 फरवरी शाम 4.31 बजे से नौ फरवरी शाम 4.46 बजे तक रहेगा। ज्योतिष के अनुसार यह शुभ योग है। इस योग में शुरू किया गया, कोई भी कार्य असफल नहीं होता है, उसमें कोई परेशानी नहीं आती। विवाह आदि मांगलिक कार्य के लिए यह योग बेहद अच्छा माना जाता है। इस योग में कोई भी शुभ कार्य शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पूजा विधिः जानकारों के अनुसार द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि दूसरी संकष्टी चतुर्थी के ही समान है।
1. इस दिन सुबह उठकर स्नान ध्यान कर स्वच्छ कपड़े पहनें और पूजा का संकल्प लें।
2. पूजा स्थल की साफ सफाई कर गंगाजल से उसे शुद्ध कर लें।
3. भगवान गजानन की विधि पूर्वक पूजा करें, उन्हें लड्डू या मोदक का भोग जरूर लगाएं।
1. इस दिन सुबह उठकर स्नान ध्यान कर स्वच्छ कपड़े पहनें और पूजा का संकल्प लें।
2. पूजा स्थल की साफ सफाई कर गंगाजल से उसे शुद्ध कर लें।
3. भगवान गजानन की विधि पूर्वक पूजा करें, उन्हें लड्डू या मोदक का भोग जरूर लगाएं।
4. इस दिन भगवान गणपति को 11 जोड़ी दूर्वा भी चढ़ाएं।
5. द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन ऊँ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म मे वषमान्य नमः मंत्र का जाप करें।
6. पूजा के बाद गणेश चालीसा का पाठ करें।
संकष्टी चतुर्थी महत्व मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी के दिन जो भी प्राणी गणेशजी की पूजा करता है और उनका व्रत रखता है, गजानन उसके जीवन की समस्त परेशानियों को दूर कर देते हैं। उसकी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं और सुख सौभाग्य प्रदान करते हैं। मान्यता है कि इस दिन चंद्र की पूजा से आरोग्य का वरदान मिलता है, चंद्र दोष भी दूर होता है। इस दिन व्रत रखने वाला व्यक्ति मानसिक तनाव से मुक्ति पाता है।