धर्म और अध्यात्म

ये चमत्कारी चीज़ चमका देगी आपकी किस्मत, तुलसी के साथ रखने से खुश होती हैं मां लक्ष्मी

शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग तुलसी के साथ-साथ शालिग्राम पत्थर की भी रोज़ाना पूजा करते हैं, उस घर से दरिद्रता कोसों दूर रहती है।

Jan 06, 2018 / 06:35 pm

Sunil Chaurasia

नई दिल्ली। कड़ी मेहनत के बावजूद यदि आपको बरक्कत नहीं मिल रही है तो इसके पीछे कई प्रकार के दोषों का कारण हो सकता है। इसलिए शास्त्रों में परिवार को न छोड़ने वाली गरीबी से निपटने के लिए कई प्रकार के उपायों का वर्णन किया गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि यदि आप इन उपायों को करते हैं तो निश्चित तौर पर इससे कई फायदे मिलते हैं और साथ ही घर में सुख-शांति के साथ-साथ गरीबी भी दूर हो जाती है। उन्हीं में से एक बेजोड़ उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं। जिससे आप गरीबी की समस्या से निजात पा सकते हैं।
बता दें कि एक शालिग्राम नाम का पत्थर होता है, जिसे तुलसी के पौधे में जड़ के पास रखना चाहिए। ऐसी मान्यताएं हैं कि तुलसी के पौधे के साथ ही शालिग्राम की रोज़ाना पूजा करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं। कहा जाता है कि शालिग्राम पत्थर साक्षात भगवान विष्णु का स्वरूप है। इसलिए धन की देवी मां लक्ष्मी इससे काफी खुश होती हैं और भक्तों की गरीबी को दूर कर उनके घर में बरक्कत लाती हैं।
शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग तुलसी के साथ-साथ शालिग्राम पत्थर की भी रोज़ाना पूजा करते हैं, उस घर से दरिद्रता कोसों दूर रहती है। इतना ही वहीं घर-परिवार में सुख-शांति भी बनी रहती है। बताते चलें कि पत्थर के स्वरूप में धरती पर रह रहे भगवान विष्णु शालिग्राम के रूप को तुलसी के साथ विवाह करने से घर में व्याप्त धन की कमी, क्लेश, कष्ट और रोग भी दूर हो जाते हैं। शालिग्राम को तुलसी के साथ रखने के साथ ही घर के किसी पवित्र स्थान या मंदिर में भी स्थापित किया जा सकता है। जहां आप शालिग्राम की विधिवत पूजा कर सकें। बता दें कि शालिग्राम पत्थर कई प्रकार के होते हैं। जिनमें शंख, गदा या चक्र जैसे चिह्न बने होते हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / ये चमत्कारी चीज़ चमका देगी आपकी किस्मत, तुलसी के साथ रखने से खुश होती हैं मां लक्ष्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.