मूलांक 1 (जन्म तारीख 1, 10, 19 और 28): मूलांक 1 वालों को आज के दिन व्यापार अथवा नौकरी में आगे बढ़ने के कई अवसर मिलने की संभावना है। साथ ही काम में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और वरिष्ठ अधिकारियों से नजदीकी बढ़ेगी। सेहत सामान्य रहेगी। परिवारिक और प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। वहीं खर्चे अधिक हो सकते हैं।
मूलांक 2 (जन्म तारीख 2, 11, 20 और 29): आपको अपने कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी भी नई योजना पर काम करने से बचें। व्यवसाय में होड़ करने की गलती ना करें। धैर्य बनाए रखें, किसी भी काम में जल्दबाजी नुकसान पहुंचा सकती है। वाहन चलाते समय ध्यान रखें। परिवार सहयोगी बनेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। संतान खुशी का कारण बन सकती है।
मूलांक 3 (जन्म तारीख 3, 12, 21 और 30): कार्यक्षेत्र में सभी चीजें आपके मन मुताबिक होने के कारण खुशी महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। व्यापार में अचानक कोई लाभ मिल सकता है और पुराने काम बन सकते हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। वहीं कठिन परिश्रम शुभ फल देगा।
मूलांक 4 (जन्म तारीख 4, 13, 22 और 31): अपने कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के सहयोग से मुश्किल काम करने में सफल रहेंगे। काम पर फोकस बनाए रखें। व्यय बढ़ेगा। कोई भी जरूरी फैसला लेने से पहले किसी अनुभवी से सलाह ले लें। किसी यात्रा पर जाने की संभावना है। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा से बचें।
मूलांक 5 (जन्म तारीख 5, 14 और 23): किसी नई योजना पर कार्य शुरू न करें। अगर काम में रिस्क हो तो अभी कोई फैसला लेने से बचें। व्यापार में कुछ नुकसान होने की संभावना है। भावुकता में कोई फैसला ना लें। गले से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है।
मूलांक 6 (जन्म तारीख 6, 14 और 24): मूलांक 6 वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। पुराने अटके हुए कार्यों में कोशिश करने से सफलता हासिल होगी। अपने भविष्य को लेकर थोड़ा मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। धन से जुड़े मामलों में सावधानी बरतनी होगी। कोई भी काम किसी अनुभवी की सलाह से ही करें।
मूलांक 7 (जन्म तारीख 7, 16 और 25): आज के दिन निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा कर लें। किसी भी विवाद में पड़ने से बचें। थोड़ा तनाव रह सकता है। वाहन चलाने में सावधानी रखें। अपनी क्रोध और वाणी पर संयम बनाए रखें। किसी परिवारीजन का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है।
मूलांक 8 (जन्म तारीख 8, 17 और 26): कार्यक्षेत्र पर वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। काम से जुड़ी नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। व्यापार में मुनाफा कमाने के नए मौके मिलेंगे। परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है। कोई पेट से जुड़ा रोग परेशान कर सकता है।
मूलांक 9 (जन्म तारीख 9, 18 और 27): कोई भी जोखिम भरा फैसला लेना पड़े तो अभी उसे टाल दें। व्यापार में लाभ के अवसर मिल सकते हैं, लेकिन होड़ करने की स्थिति से बचें। किसी जरूरी काम में भावुक होकर निर्णय ना लें। तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। साथ ही घर-परिवार में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है।