धर्म और अध्यात्म

Neem Karoli Baba: मान लें नीम करोली बाबा की ये बातें, नहीं होगी धन की कमी

Neem Karoli Baba Money Tips: अक्सर लोग धन को लेकर परेशान रहते हैं। लेकिन नीम करोली बाबा की ये बातें मान लेंगे तो आपको कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होगी। आइये जानते हैं नीम करोली बाबा के ये मंत्र ..

जयपुरNov 13, 2024 / 11:35 am

Pravin Pandey

neem karoli baba money tips: नीम करोली बाबा के धनवान बनने के उपाय

Neem Karoli Baba Money Tips : 20 वीं सदी के संत नीम करोली बाबा के बारे में तो जानते ही होंगे, आज भी कैंचीधाम, वृंदावन समेत कई जगहों पर बाबा के आश्रम लोगों को जीवन की दिशा दिखा रहे हैं। बाबा नीब करोरी के भक्तों के अनुसार बाबा के मंत्रों को कोई अपना ले तो उसे कभी धन की कमी महसूस नहीं होगी। आइये जानते हैं धनवान बनाने वाले नीम करोली बाबा के धन संबंधी उपाय ..


नीम करोली बाबा के मंत्र (Neeb Karori Baba Jeevan Mantra )

1.नीम करोली बाबा के भक्तों के अनुसार हर व्यक्ति को पैसे का सही ढंग से प्रबंधन करना सीखना चाहिए। पैसे कमाने के तरीके के साथ उसे खर्च करने की भी जानकारी होनी चाहिए। आपको पैसे की उपयोगिता पता होनी चाहिए, बेवजह के व्यसन से दूर रहने में ही भलाई है। इसके अलाव पैसा कमाएं तो अच्छे और लोगों की भलाई के काम में खर्च करें, जो पैसे को खर्च नहीं करता, उसके पास धन ज्यादा देर नहीं टिकता है।
2. बाबा नीब करौरी के अनुसार हर व्यक्ति को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों को जरूर देना चाहिए। इससे आपके जीवन में बरकत होगी। धन की जरूरत सुख सुविधा और खुशियां जुटाने के लिए होती है और किसी जरूरतमंद की मदद से ज्यादा खुशी कहीं नहीं मिल सकती है।
कभी किसी से तुलना न करें, इससे आप खुश रहेंगे और ऐसे व्यक्ति से धनवान कोई नहीं हो सकता है। इसके अलावा जो गरीबों की मदद करता है, ईश्वर पर भरोसा रखकर गलत रास्ते पर नहीं जाता है। उसके भाग्य में हर सुख सुविधा होती है। भगवान उसके धन का भंडार भरा रखता है। उसे किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता।
3. धनवान व्यक्ति का समाज में मान-सम्मान होता है। इसलिए अपना अतीत किसी से न बताएं, खासकर ऐसी बातें जो न बताने योग्य हों वर्ना बुरे लोग नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस बात का खयाल रखने पर आपका मान सम्मान बना रहेगा और आप खुद को संपन्न आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे।
4. अपनी कमाई के बारे में किसी को न बताएं वर्ना वो आपका स्तर मापने लगेंगे। इससे नकारात्मकता आपके जीवन में आ सकती है। कमाई को प्रभावित करने का प्रयास भी कर सकते हैं। साथ ही अपनी किसी कमजोरी को किसी को न बताएं। इससे खुद को आत्मविश्वास से भरा शक्तिशाली और धनवान महसूस करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Baba Neem Karoli: बाबा नीम करोली के रोचक किस्से, पढ़कर हो जाएंगे हैरान

5. सरल जीवन जीएं, स्वास्थ्य पर ध्यान दें। ज्यादा भोग विलास से दूर रहें तो बीमारियों से दूर रहेंगे। इससे जिंदगी सुख से बीतेगी, आप आसमान की बुलंदी छुएंगे और धनवान बने रहेंगे।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Neem Karoli Baba: मान लें नीम करोली बाबा की ये बातें, नहीं होगी धन की कमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.