scriptName Astrology: कम उम्र में ही सफलता पा लेते हैं इन नाम के लोग, मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते | Name Astrology: People with these names get success at an early age | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Name Astrology: कम उम्र में ही सफलता पा लेते हैं इन नाम के लोग, मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते

आज यहां हम कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बात करेंगे जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग अत्याधिक मेहनती होते हैं।

Aug 24, 2022 / 09:58 am

Laveena Sharma

Name Astrology, astrology, lucky names, lucky people, jyotish shastra,

Name Astrology: कम उम्र में ही सफलता पा लेते हैं इन नाम के लोग, मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते

Name Astrology: ज्योतिष अनुसार नाम का पहला अक्षर काफी खास होता है। हिंदू धर्म में नाम का पहला अक्षर जन्म राशि के आधार पर रखा जाता है। कहते हैं राशि आधारित नाम रखना शुभ होता है। क्योंकि नाम का असर हमारे जीवन पर विशेष रूप से पड़ता है। आज यहां हम कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बात करेंगे जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग अत्याधिक मेहनती होते हैं। ये कम उम्र में ही अच्छा खासी सफलता हासिल कर लेते हैं। ये शुरू से ही अपने करियर को लेकर गंभीर दिखाई देते हैं।

-जिन लोगों का नाम B अक्षर से शुरू होता है वो किस्मत के धनी होते हैं। जिस चीज की ठान लेते हैं उस काम को पूरा करके ही दम लेते हैं। मेहनत करने में ये कोई कसर नहीं छोड़ते। कम उम्र से ही अपने करियर के बारे में सोचने लगते हैं और उस दिशा में काम भी करने लग जाते हैं। तभी इन्हें सफलता जल्दी मिलने के आसार रहते हैं।

-जिन लोगों का नाम D अक्षर से शुरू होता है उनका दिमाग काफी तेज होता है। ये अपनी बुद्धि के बल पर लाइफ में काफी अच्छा धन कमाते हैं। इनके जीवन में सुख सुविधाओं की कभी कमी नहीं रहती। ये छोटी सी उम्र में ही अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहते हैं। सफलता इनके कम उम्र में ही कदम चूम लेती है।

-जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है वो अत्याधिक मेहनती और बुद्धिमान होते हैं। ये बुद्धि के बल पर लाइफ में अच्छा धन कमाते हैं। इनके पास कभी किसी चीज की कमी नहीं होती। ये एक बार जिस काम को करने की सोच लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।
यह भी पढ़ें

सामुद्रिक शास्त्र: ऐसी लड़कियां ससुराल वालों के लिए मानी जाती हैं बेहद भाग्यशाली

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Name Astrology: कम उम्र में ही सफलता पा लेते हैं इन नाम के लोग, मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते

ट्रेंडिंग वीडियो