scriptसफलता से पहले क्या मिलते हैं संकेत और इसके लिए किस गुण की होती है जरूरत, आपको जानना चाहिए | MondayMotivation signs before success and what quality for achievement needed sadhguruquotes jayakishori sri sri ravishankar | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

सफलता से पहले क्या मिलते हैं संकेत और इसके लिए किस गुण की होती है जरूरत, आपको जानना चाहिए

आज के जमाने में युवाओं के सामने कड़ी प्रतिस्पर्धा है, सभी को आगे बढ़ना है और नंबर वन बनना है। लेकिन हमेशा इच्छित पूरा हो जाए यह जरूरी नहीं, ऐसे में युवा निराश हो जाते हैं। जबकि तमाम विद्वानों का कहना है कि सफलता और इच्छित की प्राप्ति के लिए स्वयं में कुछ गुणों का होना जरूरी है। इसके अलावा सफलता पाने से पहले कुछ संकेत मिलने लगते हैं। इसे आपको भी जानना चाहिए कि सफलता से पहले क्या संकेत मिलते हैं और किस गुण की जरूरत होती है।

Jul 17, 2023 / 12:50 pm

Pravin Pandey

spritual.jpg

सफलता के संकेत ये हैं

सफलता के लिए खुद में विकसित करें यह गुण
आप जो चाहते हैं वो आपको मिल सकता है, बशर्ते अपनी ऊर्जा को केंद्रित कर उसे पाने का प्रयास करें और उसको पाने के लिए किए जाने वाले प्रयास का आनंद लें।– सद्गुरु

हमारी ज्ञान परंपरा में भी लंबे समय से यह बात कही जा रही है, प्राचीन ग्रंथों में कहा गया है कि तीव्रं संघानां आसजाः अर्थात् किसी चीज को पाने की तीव्र इच्छा हो तो वह जरूर पूरी होती है। क्योंकि किसी चीज को पाने की तीव्र इच्छा पर ही व्यक्ति शिद्दत से पाने का प्रयास करेगा।

सफलता से पहले मिलते हैं यह संकेत
एक अटूट मुस्कान, बढ़ता उत्साह, अधिक से अधिक अच्छाई की तरफ झुकाव और असीमित ऊर्जा सफलता मिलने वाली है, इसके सच्चे संकेत हैं। संगीत, ध्यान और ज्ञान से इस दिशा में हम आगे बढ़ते हैं।– श्रीश्री रविशंकर

ये भी पढ़ेंः इन बातों को मानने से आएगी पात्रता, टेंशन भी होगी खत्म, संतों के इन अनमोल वचनों में छिपी है जीवन जीने की राह

https://twitter.com/hashtag/SadhguruQuotes?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/SriSri/status/1679698684043317250?ref_src=twsrc%5Etfw
सफलता के लिए चाहिए ये गुण
जिंदगी एक खेल की तरह है और अगर आप इस खेल में जीतना चाहते हैं तो आपको धैर्य रखना होगा।– जया किशोरी

स्वाभाविक जीवन शैली में है जीवन के सूत्र
सहज स्वाभाविक जीवन शैली और संबंधों में अपनत्व, निश्छलता का दिव्य भाव ही भारतीय जीवन मूल्यों को यथार्थ रूप से परिभाषित करता है । अतः भारत के मूल स्वभाव की अभिरक्षा के लिए ग्राम्य संस्कृति का संरक्षण हमारी प्राथमिकता बनना चाहिए।– स्वामी अवधेशानंद गिरि
ये भी पढ़ेंः जीवन की राहः जो भी कुछ हासिल करने के लिए तैयार है, उसके लिए कुछ भी पाना मुश्किल नहीं

https://twitter.com/hashtag/iamjayakishori?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mfp0r

Hindi News/ Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / सफलता से पहले क्या मिलते हैं संकेत और इसके लिए किस गुण की होती है जरूरत, आपको जानना चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो