scriptसिंगिंग में नाम कमाना है तो इस सरल मंत्र का करें जाप | Mercury is the lord of business voice and intelligence | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

सिंगिंग में नाम कमाना है तो इस सरल मंत्र का करें जाप

नवग्रहों में बुध ग्रह को व्यापार—बुद्धि का स्वामी माना गया है। बुध नवग्रहों में राजकुमार भी कहे जाते हैं। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि बुध देव वाणी, त्वचा, लेखन और व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिनकी कुण्डली में बुध ग्रह अच्छी स्थिति में होते हैं वे प्राय: सफल व्यापारी बनते हैं।

Nov 28, 2023 / 12:18 pm

deepak deewan

budh_1.png

बुध ग्रह को व्यापार—बुद्धि का स्वामी माना गया

नवग्रहों में बुध ग्रह को व्यापार—बुद्धि का स्वामी माना गया है। बुध नवग्रहों में राजकुमार भी कहे जाते हैं। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि बुध देव वाणी, त्वचा, लेखन और व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिनकी कुण्डली में बुध ग्रह अच्छी स्थिति में होते हैं वे प्राय: सफल व्यापारी बनते हैं।
बुध के अच्छे प्रभाव वाले लोग गणितज्ञ रहते हैं। बुध प्रभावित लोगों को गायन—वादन में भी खासी रुचि रहती है। बांसुरी, ढोलक, तबला जैसे वाद्ययंत्र बुध देव के कारकत्व के माने गए हैं।

जिन लोगों को व्यापार में दिक्कत आ रही हो या कोई विख्यात गणितज्ञ, गायक या वादक बनना चाहता हो तो उन्हें बुध देव को प्रसन्न करने के उपाय जरूर करने चाहिए। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि बुध देव गणेशजी की पूजा से बहुत प्रसन्न होते हैं। इसलिए बुध का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गणेश आराधना को सर्वश्रेष्ठ माना गया है।
बुधवार की सुबह स्नानादि कर अपने पूजाघर में बैठें। घी का दीपक जलाकर विधिविधान से गणेशजी की पूजा कर उन्हें दूर्वा अर्पित करें और उनके समक्ष अपनी मनोकामना व्यक्त करें। गणेशजी की पूजा में तुलसी का उपयोग न करें।
गणेशजी का बेहद सरल मंत्र है— ओम गं ओम। इस मंत्र का अधिकाधिक जाप करें। व्यापारियों और विद्यार्थियों को तो यह मंत्र जरूर जपना चाहिए। रोज विश्वासपूर्वक इस मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें। रुद्राक्ष की माला से गणेशजी के मंत्र का जाप कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपको चमत्कारिक परिणाम खुद ब खुद नजर आने लगेंगे।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / सिंगिंग में नाम कमाना है तो इस सरल मंत्र का करें जाप

ट्रेंडिंग वीडियो