धर्म और अध्यात्म

Masik Durga Ashtami: शनि से रक्षा के लिए मासिक दुर्गा अष्टमी पर करें यह उपाय

मासिक दुर्गा अष्टमी (Masik Durga Ashtami) आदिशक्ति की पूजा का प्रमुख दिन है। मान्यता है कि इस दिन माता दुर्गा की पूजा और मासिक दुर्गा अष्टमी उपाय (Masik Durga Ashtami Upay) से हर बाधा और परेशानी दूर होती है। सुख समृद्धि आती है और लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

भोपालJun 15, 2024 / 03:18 pm

Pravin Pandey

मासिक दुर्गा अष्टमी

हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भैरव अष्टमी तो शक्ल पक्ष की अष्टमी की तिथि को मासिक दुर्गा अष्टमी के नाम से जाना जाता है, जबकि नवरात्रि में पड़ने वाली अष्टमी को महा अष्टमी कहते हैं और इस दिन महागौरी की पूजा होती है।
मान्यता है कि इस दिन ही आदिशक्ति ने अवतार लिया था, इसी दिन माता दुर्गा ने दुर्गम नाम के असुर का भी वध किया था। मान्यता है कि मासिक अष्टमी की पूजा से माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्त के हर संकट को दूर करती हैं तो आइये बताते हैं दुर्गा अष्टमी के उपाय (Masik Durga Ashtami Upay), जिन आसान उपाय से आप मां की कृपा पा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Trigrahi Yog: मिथुन राशि में तीन बड़े ग्रह बना रहे त्रिग्रही योग, जानिए किन राशियों को होगा धन लाभ


शनि से रक्षा के उपाय (Shani Dev)

ज्योतिष के अनुसार अष्टमी और नवमी तिथि पर शनि का प्रभाव रहता है। यदि शनि के दुष्प्रभाव आप पर पड़ रहे हैं तो मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन माता की आराधना करनी चाहिए। इससे माता दुर्गा भक्त की शनि की पीड़ा से रक्षा करती हैं।


जीवन का अंधकार मिटाने का उपाय

संधि काल में कद्दू, ककड़ी, केला फल सब्जी आदि की बलि चढ़ाने से माता गौरी और सिद्धिदात्री भक्त पर प्रसन्न होती हैं। मान्यता है संधि काल में 108 दीपक जलाने से माता जीवन का अंधकार मिटा देती हैं।


परेशानियों का खात्मा

अष्टमी के दिन पीपल के 11 पत्ते लें, इस पर राम नाम लिखें और माला बनाकर हनुमानजी को पहना दें। इससे हर संकट दूर होता है।

ये भी पढ़ेंः Name Astrology: संघर्ष में तपकर कुंदन बनते हैं इन नाम वाले, कड़ी मेहनत से हासिल करते हैं मुकाम

धन के लिएः धन समृद्धि के लिए अष्टमी के दिन पान में गुलाब की सात पंखुड़ियां रखकर माता दुर्गा को अर्पित करना चाहिए।


मनोकामना पूर्तिः मनोकामना पूर्ति के लिए लाल रंग के कंबल पर बैठकर माता दुर्गा की पूजा करनी चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से माता दुर्गा भक्ति की हर मनोकामना पूरी करती हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Masik Durga Ashtami: शनि से रक्षा के लिए मासिक दुर्गा अष्टमी पर करें यह उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.