शनि से रक्षा के उपाय (Shani Dev)
ज्योतिष के अनुसार अष्टमी और नवमी तिथि पर शनि का प्रभाव रहता है। यदि शनि के दुष्प्रभाव आप पर पड़ रहे हैं तो मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन माता की आराधना करनी चाहिए। इससे माता दुर्गा भक्त की शनि की पीड़ा से रक्षा करती हैं।
जीवन का अंधकार मिटाने का उपाय
संधि काल में कद्दू, ककड़ी, केला फल सब्जी आदि की बलि चढ़ाने से माता गौरी और सिद्धिदात्री भक्त पर प्रसन्न होती हैं। मान्यता है संधि काल में 108 दीपक जलाने से माता जीवन का अंधकार मिटा देती हैं।
परेशानियों का खात्मा
अष्टमी के दिन पीपल के 11 पत्ते लें, इस पर राम नाम लिखें और माला बनाकर हनुमानजी को पहना दें। इससे हर संकट दूर होता है। ये भी पढ़ेंः Name Astrology: संघर्ष में तपकर कुंदन बनते हैं इन नाम वाले, कड़ी मेहनत से हासिल करते हैं मुकामधन के लिएः धन समृद्धि के लिए अष्टमी के दिन पान में गुलाब की सात पंखुड़ियां रखकर माता दुर्गा को अर्पित करना चाहिए।
मनोकामना पूर्तिः मनोकामना पूर्ति के लिए लाल रंग के कंबल पर बैठकर माता दुर्गा की पूजा करनी चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से माता दुर्गा भक्ति की हर मनोकामना पूरी करती हैं।