स्वर्गाश्रम क्षेत्र में पड़ने वाला तीन ओर से राजाजी नेशनल पार्क से घिरा यह भूतनाथ मंदिर ऋषिकेश का एक रमणीक स्थल है। अपनी हरियाली के कारण तो यह क्षेत्र आकर्षण का केंद्र है ही, यहां का आध्यात्मिक जुड़ाव भी भक्तों को खींचता है। यह मंदिर सात मंजिला इमारत है, यहां से ऋषिकेश का सुंदर नजारा दिखता है।
इसकी पहली मंजिल पर भगवान शंकर से जुड़ी कथाओं का चित्रों के माध्यम से वर्णन किया गया है। मंदिर की दूसरी मंजिलों पर अन्य देवी-देवताओं के चित्र हैं। सबसे ऊपर सातवीं मंजिल पर भगवान शिव का मंदिर है, जिसके प्रांगण में भगवान शिव के भूतों की बारात के बारे में चित्रों से दर्शाया गया है।
भूतनाथ मंदिर ऋषिकेश से जुड़ी मान्यताः जनमानस में इस मंदिर को लेकर कई बातें और मान्यताएं प्रचलित हैं, जिसे जानकर हैरान हुए बिना नहीं रहेंगे। मान्यता है कि यहां आने से भूत-प्रेत की बाधाएं दूर होती हैं। यहां आकर महादेव का दर्शन करने वाले भक्तों को असाध्य रोग से भी छुटकारा मिल जाता है। लेकिन यहां महादेव के दर्शन सच्चे भक्तों को ही प्राप्त होते हैं।
ये भी पढ़ेंः Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर बन रहा मनोकामना पूर्ति योग, शिव संग शनि की भी मिलेगी कृपा
मिट्टी साथ ले जाते हैं भक्त
घंटियों से अलग-अलग ध्वनि लोगों का कहना है कि इस भूतनाथ मंदिर में शिवलिंग के चारों ओर 10 घंटियां लगी हुईं हैं और इनमें से अलग-अलग ध्वनि निकलती है।