शिवजी पर बेलपत्र चढ़ाते समय रखें इन बातों का ख्याल-
1. शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय सुनिश्चित करें कि हमेशा अनामिका, मध्यमा और अंगूठे का इस्तेमाल करते हुए ही बेलपत्र अर्पित करें।
2. यदि आप सोमवार के दिन शिवजी पर बेलपत्र चढ़ाने वाले हैं, तो याद रखें कि उससे एक दिन पहले ही बेलपत्र तोड़कर रख लें। क्योंकि विद्वानों के अनुसार सोमवार के दिन बेलपत्र तोड़ना निषेध है।
3. बेलपत्र चढ़ाने से पहले जांच लें कि उसकी तीनों पत्तियां एक साथ जुड़ी हुई हों और पत्तियां बिल्कुल भी कटी-फटी ना हों।
4. अगर आपसे गलती से बेलपत्र जमीन पर गिर जाए तो उसे पुनः उठाने में संकोच न करें। क्योंकि बेलपत्र कभी भी अपवित्र नहीं होता है। यानि आप मिट्टी में या जमीन पर गिरे हुए बेलपत्र को पुनः धोकर शिवजी पर चढ़ा सकते हैं।
5. शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि शिवलिंग पर बेलपत्र को हमेशा जलाभिषेक करते हुए अर्पित करना चाहिए।
6. याद रखें कि जब भी बेलपत्र चढ़ायें बेलपत्र की चिकनी सतह की तरफ से ही अर्पित करें। यानी बेलपत्र की चिकनी सतह शिवलिंग को स्पर्श करनी चाहिए।