धर्म और अध्यात्म

Magh Navratri 2025: कब से शुरू हो रही है माघ गुप्त नवरात्रि, जानें डेट और महत्व

Magh Navratri 2025: नव वर्ष 2025 की पहली गुप्त नवरात्रि जनवरी के आखिर में शुरू हो जाएगी। आइये जानते हैं माघ नवरात्रि 2025 की डेट और महत्व

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 10:03 pm

Pravin Pandey

Magh Navratri 2025: कब से शुरू हो रही है माघ नवरात्रि

Magh Navratri 2025: शक्ति आराधना का पर्व नवरात्रि साल में 4 बार आती है, दो बार प्रत्यक्ष नवरात्रि (चैत्र और शारदीय नवरात्रि में मां पार्वती के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है) और दो बार गुप्त नवरात्रि (माघ, आषाढ़ में गुप्त तरीके से महाविद्या की साधना की जाती है)। अब नव वर्ष 2025 की पहली नवरात्रि फिर आने वाली है।

इस दौरान मां आदिशक्ति की दस महाविद्या की भक्त पूजा गुप्त तरीके से करेंगे। यह पर्व आमतौर पर गृहस्थ कम मनाते हैं, लेकिन गूढ़ विद्या के साधकों और किसी तंत्र मंत्र से परेशान लोगों को इसका इंतजार रहता है। आइये जानते हैं कब से शुरू हो रही है माघ गुप्त नवरात्रि 2025

कब शुरू होगी माघ नवरात्रि 2025 (When Magh Gupt Navratri start Date)

माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से होता है। इस साल माघ शुक्ल प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 जनवरी 2025 को शाम 06:05 बजे होगी और यह तिथि 30 जनवरी 2025 को शाम 04:10 बजे संपन्न हो जाएगी। उदयातिथि में माघ शुक्ल प्रतिपदा 30 जनवरी 2025 को मानी जाएगी। इसी दिन घट स्थापना होगी और नवरात्रि शुरू होगी। आइये जानते हैं क्या है कलश स्थापना का मुहूर्त
ये भी पढ़ेंः

Naga Sadhu Ki Duniya: कुंभ में ही बनते हैं नगा साधु, इससे पहले पूरी करनी होती है ये जिम्मेदारी


माघ नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त (Kalash sthapana date)


माघ नवरात्रि घटस्थापनाः बृहस्पतिवार, 30 जनवरी 2025 को
घटस्थापना मुहूर्तः सुबह 09:31 बजे से 10:51 बजे तक
अवधिः 01 घण्टा 20 मिनट

घटस्थापना अभिजित मुहूर्तः दोपहर 12:19 बजे से 01:02 बजे तक
अवधिः 00 घण्टे 44 मिनट
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर, द्वि-स्वभाव मीन लग्न के दौरान है।

2025 माघ गुप्त नवरात्रि घटस्थापना

शारदीय नवरात्रि में किए जाने वाले अधिकांश अनुष्ठान और विधि-विधानों का पालन माघ गुप्त नवरात्रि के समय भी किया जाता है। घटस्थापना से देवी शक्ति का आह्वान होता है और फिर नौ दिन तक साधना की जाती है। अमावस्या और रात्रिकाल में घटस्थापना निषिद्ध किया गया है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Magh Navratri 2025: कब से शुरू हो रही है माघ गुप्त नवरात्रि, जानें डेट और महत्व

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.