कई पुरस्कार किए हैं अपने नाम
– जया किशोरी को अपने कथा वाचन और समाज सेवा के लिए कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है।
– साल 2016 में इन्हें ‘आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरु पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
– इसके बाद उन्हें ‘फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन’ से सम्मानित किया जा चुका है। जिसके बाद से वह युवाओं की रोल मॉडल भी बन चुकी हैं।
– साल 2021 में जया किशोरी को ‘मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर’ का खिताब से नवाजा जा चुका है।
जया किशोरी के आदर्श विचार
अपनी कथा के दौरान जया किशोरी भक्तों को कई ऐसी बातें बताती हैं जो, उनके आम जीवन को बेहद सरल बना सकते हैं। आप भी जानें उनके आदर्श विचार, जिनसे लोग हो जाते हैं प्रभावित…
– आधे रास्ते से वापस आने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि वापसी पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी होगी, इसलिए बेहतर यही है कि वही आधा रास्ता सोचकर आप मंजिल की ओर बढ़ जाएं।
– केवल वही महान नहीं होता, जो सब जगह जीतता है, महान तो वह भी होते हैं जिन्हें, यह पता होता है कि कहां पर हारना है।
– लोग कहते हैं कि अच्छे कर्म से स्वर्ग मिलता है, लेकिन अगर माता-पिता की सेवा करो तो, धरती पर ही स्वर्ग है।
– यह लोग क्या सोचेंगे, वह लोग क्या सोचेंगे, अगर आप इससे ऊपर उठकर कुछ सोचेंगे तो सुकून प्राप्त कर लेंगे।
– छोटा सा जीवन है, जो अगले ही पल समाप्त होने वाला है, इसलिए हर एक पल को खुशी से जियो। कल तो किसी ने नहीं देखा इसलिए वर्तमान में रहो।
जया किशोरी के प्रसिद्ध भजन
– अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम…
– कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल…
– हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रमा…
– आज हरी आये विदुर घर…
– लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप…
– इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे…
– राधिका गोरी से…
– मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…
– मन माखन मेरो चुराय गयो री लिरिक्स…
– मीठे रस से भरी री, राधा रानी लागे,
मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे यमुना मैया कारी कारी राधा गोरी गोरी
वृन्दावन में धूम मचावे बरसाना री छोरी
मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे महारानी लागे, रानी लागे ये भी पढ़ें: Budh Uday 2023: जल्द ही इन राशियों पर बरसने जा रही है बुध देव की कृपा, करियर से लेकर नौकरी तक की चिंता होगी दूर